दो गांवों के लोगों के बीच मारपीट के बाद तनाव, पांच जख्मी

लखीसराय । शनिवार की देर शाम माणिकपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला चकशिवगंज एवं सलेमपुर गांव के युवाओं बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। इनमें अधिकांश लोग शराब के नशे में थे। दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना कुछ देर में ही दो गांव एवं दो जाति वर्ग के बीच का विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान मारपीट, गाली-गलौज के साथ ही दोनों पक्षों में पथराव की घटना भी हुई। घटना में सलेमपुर गांव से कन्हैया कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार तथा नया टोला चकशिवगंज पक्ष से रंजीत साव के अलावे अजय पासवान जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में में भर्ती कराया गया। हालांकि स्थानीय संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कर लिया गया। जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव के कांकर टोला से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभा यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान चकशिवगंज मोड़ पर किसी कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला दो गांव और जाति का बन गया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गाली-गलौज और पथराव हुआ। सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा के पुलिस इंस्पेक्टर विदेश्वरी यादव, माणिकपुर ओपी प्रभारी ब्रजेश कुमार, सूर्यगढ़ा थाना से एसआइ बालमुकंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। लोजपा नेता रवि शंकर सिंह अशोक, सूर्यपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया ओम प्रकाश साह, अनिल साह, सलेमपुर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया अजय कुमार उर्फ पिक्कू सिंह, वर्तमान मुखिया प्रियरंजन कुमार, सरपंच रमाकांत सिंह के प्रयास से बीच बचाव करके मामले को सलटाया गया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार