महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च कर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल रसोई गैस के दामों के वेतहाशा वृद्धि के विरोध में राजद तथा युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च के साथ केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है। बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। बिजली, पानी और अनाज के दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। एक सौ दिन के भीतर महंगाई कम करने का वायदा करने वाली केंद्र सरकार ने देश की जनता का बुरा हाल कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण आम लोगों के रोजगार ठप हो गए हैं। एक तो पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, अनाज के बढ़ते दामों से आर्थिक बोझ तले दब रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर ताली बजाकर तथा नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने महंगाई पर काबू नहीं किया, तो राजद सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा।

आंदोलन की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल एवं संचालन प्रधान महासचिव रंजीत यादव ने किया। इस मौके राजद जिलाध्यक्ष बैधनाथ चंद्रवंशी, कंचन कुमार, प्रो. संजय कुमार राय, राजीव रंजन, संजीव यादव, जितेंद्र कुमार, अरविद चौधरी, कौशल कुमार, संजीव कुशवाहा, मुन्ना यादव, सत्यप्रकाश यादव, देवानंद सिंह, भागीरथ राय, मनोज राय, विकास यादव, गुड्डू यादव, निर्दोष यादव, रामललन राय, प्रदीप राय, मंगल राय, अशोक राय, अनिल गुप्ता, कृष्ण भार्गव, रणविजय कुमार, सुबोध राय, ललन साहू, संजय राय, अभिमन्यु कुमार, सुभाष राय, राजेश शर्मा, अभय राय, अमरजीत जायसवाल, जिला प्रवक्ता विदुशेखर प्रसाद उर्फ बबली यादव, संतोष चौधरी, अजीत यादव आदि शामिल थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार