लखीसराय के अबगिल गांव में डिग्री कॉलेज की स्थापना की कवायद

लखीसराय । उच्च शिक्षा संस्थान के मामले में लखीसराय जिले की स्थिति अच्छी नहीं है। इस जिले में जिला मुख्यालय के अलावा बड़हिया में एक-एक अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय है। जबकि जिला मुख्यालय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के घोसैठ में एक-एक संबद्ध डिग्री कॉलेज है। उक्त सभी कॉलेज मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर से मान्यता प्राप्त है। लखीसराय जिले के सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला प्रखंड सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज की मांग वर्षों से की जा रही है। यहां घोसैठ में एक संबद्ध डिग्री कॉलेज है जबकि सूर्यगढ़ा एवं मेदनी चौकी क्षेत्र के अमरपुर में एक-एक इंटर कॉलेज है। डिग्री का पढ़ाई के लिए क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए मेदनी चौकी क्षेत्र के अबगिल गांव में डिग्री कॉलेज खोलने की कवायद शुरू की गई है। निजी क्षेत्र के इस कॉलेज की स्थापना के लिए भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ भी वसंत पंचमी के दिन से शुरू कर दिया गया है। स्थानीय निवासी डॉक्टर राजेंद्र कुमार राजेश ने अपनी मां अंबिका देवी एवं पिता लालधन महतो की स्मृति में उनके नाम पर एडी एंड एलडी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। डिग्री स्तरीय महाविद्यालय का भवन निर्माण पूरा हो जाने एवं सभी तरह के उपस्कर से लैस हो जाने के बाद इसकी मान्यता मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर से ली जाएगी। डॉ. राजेंद्र ने बताया कि कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में डिग्री की पढ़ाई होगी। अभी लखीसराय जिले में बेहतर उच्च शिक्षण संस्थान का अभाव है। गरीब बच्चे मैट्रिक एवं इंटर के आगे की पढ़ाई बाहर जाकर पूरी नहीं कर पाते हैं। इस कारण उन्होंने अपनी मां और और पिता के नाम पर महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 के किनारे महाविद्यालय खुलने से परिवहन सुविधा में भी किसी को दिक्कत नहीं होगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार