करहरिया पूर्वी पंचायत के कई वार्डों में नल जल का हाल बेहाल

मुंगेर । सरकार सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में हर घर जल नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बोरिग कर , टंकी लगाकर पाइप का पानी बिछाकर घरों तक पानी पहुंचाने का काम कर रही है। लेकिन करहरिया पंचायत के कई वार्डो में हर घर नल का जल का हाल बेहाल है। बोरिग कराकर पाइप बिछाए गए हैं। टंकी भी लगाया गया है। लेकिन बोरिग चलाने के बाद टंकी में पानी नहीं जाता है। कई वार्डों में पाइप को आधा अधूरा बिछा दिया गया है। जिससे जल इधर-उधर बहकर बर्बाद हो रहा है ।करहरिया पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या आठ में एक साल पूर्व जल नल के लिए प्लांट लगाया गया। इसके तहत टंकी भी लगाई गई ।पाइप बिछाए गए तथा मोटर भी लगाया गया। लेकिन मोटर चलाने के बाद टंकी में पानी ही नहीं जाता है। वार्ड के भूषण सिंह, देवव्रत मंडल, नागे मंडल, उमेश मंडल, राधा देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी ने बताया कि आजतक इसका लाभ उनलोगों को नहीं मिल पाया है। सरकारी राशि बर्बाद हो रही है ।इन लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ हर घर के लिए पैसे खर्च करती है। लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है ।ग्रामीणों का कहना है कि पूरे पंचायत की स्थिति लगभग यही है। सही ढंग से पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है ।इन लोगों ने सरकार तथा जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता जताई है। जिससे सरकारी राशि का सही ढंग से लोगों को लाभ मिल सके। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता ने चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जांच कर इसे ठीक करने के लिए मजदूरों तथा कारीगर को लगाया जा रहा है। जल्द ही ऐसी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार