सीवान: श्राद्धकर्म में भोज करने के बाद 100 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी, ग्रामीणों ने पीएचसी में किया हंगामा

बिहार के सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड के रामसापुर पंचायत के लोपर गांव में फूड प्वाइजनिंग से सौ से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि लोपर निवासी रामबहादुर सिंह के घर सोमवार को श्राद्ध था। श्राद्ध में लोपर, रामसापुर, सवान सहित कई गांव के लोग खाना खाए। मंगलवार की सुबह से कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी। 

शाम होते-होते सैकड़ो लोगों की तबियत खराब हो गई। महाराजगंज और दरौंदा में जाकर कुछ लोगों ने अपना इलाज करवाया। करीब 50 से 60 लोग पीएचसी दरौंदा पहुंच गए, जिसके कारण पीएचसी की व्यवस्था चरमरा गई। ग्रामीण पीएचसी में हंगामा करने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएम को इसकी सूचना दी। डीएम के निर्देश पर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पीएचसी गए। दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर मामला को शांत कराया। पीएचसी पहुंचे सभी ग्रामीणों का इलाज चल रहा है।

अन्य समाचार