लाइव-सीसीटीएनएस में बिहार में सारण अव्वल, हर किशोर ने पाया सम्मान

लाइव-सीसीटीएनएस में बिहार में सारण अव्वल, हर किशोर ने पाया सम्मान

अपर मुख्य सचिव गृह व एडिशनल डीजीपी बिहार ने किया सम्मानित
शुभ चिंतकों में खुशी कई लोगों ने दी बधाई
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले को सीसीटीएनएस में यानी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क मे बिहार में अव्वल स्थान दिलाने के मामले में सारण के निवर्तमान एसपी व भोजपुर एसपी हर किशोर राय को पुलिस सप्ताह के मौके पर बिहार के अपर मुख्य गृह सचिव अमीर सुबहानी और नोडल पदाधिकारी एडिशनल डीजीपी डॉक्टर के के सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। पटना में पुलिस भवन में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इसको लेकर सारण व सिवान जिले के शुभचिंतकों में खुशी है और कई लोगों ने बधाई दी। लोगों ने कहा कि वह एक कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। मालूम हो कि जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तितिरा गांव के मूल निवासी आईपीएस ई हरकिशोर राय वर्तमान में भोजपुर जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं । बड़े भाई डॉ कौशल किशोर आईएस हैं व वर्तमान में एडिशनल सेक्रेटरी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित हैं। मालूम हो कि यह सम्मान सारण व भोजपुर में किये गए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिहार सरकार द्वारा दिया गया । पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि हर परिस्थिति में चैलेंज को स्वीकार करना तथा अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना ही सफलता की कुंजी है । सारण के प्रसिद्ध समाज सेवी नवल किशोर सिंह " दादा" ने कहा कि आईपीएस हरकिशोर को बिहार सरकार के द्वारा सम्मान मिलने से जिले में खुशी की लहर है जो जिले के युवाओं को हरकिशोर राय जैसा बनकर प्रदेश व राष्ट्र का सेवा करने के लिए उत्प्रेरित करता है । इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सवलिया सिंह, हेजलवुड स्कूल के चेयरमैन बी सिद्धार्थ , समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्र सृजन अभियान के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह समाज, व्यवसायी अजय कुमार सिंह यशवंत सिन्हा , मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, इन्सपेक्टर मुकेश झा, नीरज मिश्रा, शिवनाथ राम, सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार चौधरी, लायन्स क्लब के आदित्य अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, मनोरंजन पाठक, सुनील सिंह, फेस आफ फ्यूचर के मंटू कुमार यादव, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शिबू शंकर मिश्रा , रोटी बैंक सारण के रविशंकर उपाध्याय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।

अन्य समाचार