सीवान में इंडसइंड बैंक के फाईनेंस डिपार्टमेंट में लगी आग, ढाई घंटे में चार गाड़ियां भी आग पर नहीं पा सकीं काबू

बिहार के सीवान शहर के पीदेवी मोड़ के समीप बुधवार की देर रात बैंक की एक बिल्डिंग के दूसरे मंजिल में आग लग गयी। इंडसइंड बैंक के फायनेंस डिपार्टमेंट में लगी आग से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ढ़ाई घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि फायर बिग्रेड की दो बड़ी व दो छोटी गाड़ियां आग बुझाने को लेकर मशक्कत कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में कई बैंकों का ऑफिस है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग धीरे-धीरे बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया होगा। बैंक से जुड़े एक कर्मी  ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी बैंक खुला था। कामकाज समाप्त करने के बाद बैंक में ताला लगने के बाद सभी कर्मी अपने-अपने घर को चले गए थे। इसके बाद अचानक बिल्डिंग से धुंआ निकलते देखा गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बैंककर्मियों को दी। बाद में घटना की जानकारी फायर ब्रिग्रेड को दी गयी। इधर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। बताया जाता है कि बिल्डिंग में पीएनबी, एंडसइंड बैंक का लोन डिपार्टमेंट, आईडीबीआई बैंक और दो एटीएम भी है। आग धीरे-धीरे पीएनबी बैंक की तरफ बढ़ रही है।

अन्य समाचार