राशन वितरण में अनियमितता पर डीलर पर केस दर्ज

जमुई। राशन वितरण में अनियमितता रतनपुर के जन वितरण विक्रेता को भारी पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत पर जांचोपरांत एसडीओ प्रतिभा रानी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। उक्त मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह के बयान पर गिद्धौर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसडीओ ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के कुराव गांव के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता विष्णुदेव रावत द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की थी। जांच में कोरोना काल के दौरान मिलने वाला नवंबर का मुफ्त अनाज तथा दिसंबर का नियमित राशन वितरण नहीं किया गया। इस बाबत जन वितरण विक्रेता से स्पष्टीकरण मांगा गया। स्पष्टीकरण में गुमराह करने के लिए उसने गांव के युवकों पर चंदा नहीं देने पर झूठा एवं निराधार आरोप लगा दिया। डीलर के इस जवाब की भी जांच की गई और यह पाया गया कि अनियमितता छिपाने एवं ध्यान भटकाने के लिए डीलर द्वारा हथकंडा अपनाया गया है। इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह को जन वितरण विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया। जांच में उपभोक्ता झगड़ु रावत ने तो अगस्त से ही राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी। डीलर ने पीओएस मशीन से नाम गायब हो जाने की बात कही थी। इस मामले में बड़ी बात यह थी कि एसडीओ ने उपभोक्ताओं की शिकायत की क्रॉस जांच कराई थी। पहले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन लिया गया। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह से जांच कराई गई। दोनों ही रिपोर्ट में अनियमितता की पुष्टि हो जाने के बाद कार्रवाई की गई। यहां यह बताना लाजिमी है कि एसडीएम की सख्ती के बाद भी जन वितरण विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार