जहानाबाद-अरवल के 168 जीएसटीधारियों के बैंक अकाउंट फ्रिज

जहानाबाद। जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है, कर विभाग जीएसटीधारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिन जीएसटीधारियों ने पांच-छह माह से रिर्टन फाइल नहीं की है, वैसे 168 लोगों के अकाउंट फ्रीज करा दिया गया है। इसके अलावा फ्रीज एकाउंटधारी का जहां से भी व्यवसाय होता है, उस विभाग के पास भी किसी तरह के भुगतान नहीं करने को लेकर चिट्ठी जारी की गई है। कहें तो समय पर रिटर्न फाइल नहीं करने वाले लोगों के इनकम स्त्रोत को भी बंद कर दिया गया है। इनलोगों पर एक करोड़ सात लाख का बकाया है। अब तक फ्रीज किए गए अकाउंट होल्डर से तीन लाख 57 हजार की वसूली की गई है। जब तक बकाया की वसूली नहीं हो जाती है, तब तक उनके एकाउंट से किसी तरह का लेन देन नहीं हो सकता। जहानाबद-अरवल के लिए 45 करोड़ 46 लाख का निर्धारित है लक्ष्य

जहानाबाद में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
जहानाबाद तथा अरवल जिले से 45 करोड़ 46 लाख रूपए कर वसूली के लिए लक्ष्य निधारित किया गया है। इसके विरुद्ध अब तक 25 करोड़ रुपए वसूल किए गए है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र एक माह शेष रह गया है। दोनों जिले में कुल 3336 जीएसटीधारी होल्डर है। हालांकि सेंट्रल का अलग होता है। पुराने वैट के सेटलमेंट के लिए 28 तक निर्धारित है समय
पुराने वैट के सेटलमेंट के लिए 28 फरवरी तक आवेदन देने का समय निर्धारित किया गया है। वन टाईम सेटलमेंट के लिए अब तक 176 आवेदन आ चुके हैं। इन आवेदनों के आधार पर 4 करोड़ 50 लाख का सेटलमेंट किया जाएगा। 10 फीसद जमा कर जा सकते अपील
यदि किसी जीएसटी धारी को रिटर्न फाइल करने में अधिक जुर्माना लग रहा है या उन्हें ऐसा प्रतित हो रहा है कि हमसे अधिक वसूला जा रहा है। वैसे जीएसटीधारी अपील में भी जा सकते हैं। लेकिन अपील में जाने से पहले उन्हें 10 फीसद रिर्टन का पैसा जमा करना होगा। अब तक छह लोग गया कार्यालय अवस्थित अपील जा चुके हैं। अपील करने वाले लोगों पर 33 लाख का बकाया है। पांच-छह माह से रिटर्न फाइल नहीं करने वाले लोगों के अकाउंट फ्रिज कराए गए हैं। जब तक उनके द्वारा रिटर्न फाइल नहीं किया जाएगा, अकाउंट फ्रीज ही रहेगा। नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं व्यवसाय से आने वाले पैसे को भी जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओटीएस के लिए 28 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई।
अभिक अवतंस, राज्य कर अधिकारी
-----------------------
- 03 करोड़ 57 लाख रिर्टन फाइल नहीं जमा करने का है आरोप
- जब्त बैंक एकाउंट से रिकवर किए गए एक करोड़ सात लाख
- कर आयुक्त विभाग ने जब्त एकाउंट वाले लोगों के आने वाले इनकम को जानकारी प्राप्त कर भेजा गया चिट्ठी
- दोनों जिले से इस वित्तीय वर्ष में 45 करोड़ 46 लाख वसूलने का निर्धारित किया गया है लक्ष्य
- लक्ष्य के विरुद्ध् अब तक 25 करोड़ की हुई वसूली
- पुराने वैट वाले को 28 फरवरी तक जमा करना है आवेदन
-अब तक 176 आवेदनों के विरुद्ध् ओटीएस के तहत चार करोड़ 50 लाख का हुई वसूली
- 06 आवेदकों ने गया के अपीलीय कार्यालय में दाखिल किया है आवेदन
---------------------

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार