छापेमारी में शराब बरामद, कारोबारी फरार



छातापुर, (सुपौल): राजेश्वरी पुलिस चोरी छिपे शराब बेचने व पीने की विरुद्ध इन दिनों काफी सक्रिय दिख रही है। जिसके तहत बुधवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्पाद विभाग सुपौल की टीम के साथ संयुक्त रूप से गांवों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। भावानीपुर गांव में दो लोगों के घर छापेमारी कर 17 लीटर देशी शराब बरामद किया। ओपी अध्यक्ष विश्वनाथ रवि ने बताया कि इस अभियान में उत्पाद विभाग की टीम के साथ पुलिस के जवान शामिल थे। जिनके सहयोग से भवानीपुर गांव निवासी रामलाल उरांव के घर पीछे से 15 लीटर तैयार शराब किया है। वहीं शिवनारायण उरांव के घर से दो लीटर देशी शराब मिला। वहीं पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भाग निकला। उपरोक्त दोनों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
अगलगी में आठ घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति राख यह भी पढ़ें
------------------------------------------------
चलाया गया धन संग्रह अभियान
किशनपुर, (सुपौल): श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के प्रमुख महामाया चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के दिघिया दुबियाहि, सोनवरसा, कैलिमुंगरा, नौआबाखर एवं थरबिट्टा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धन संग्रह किया गया। जहां मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सह अभियान हिसाब प्रमुख अरुण कुमार जयसवाल ने कहा कि अब मात्र दो दिन का समय बचा है। जिसके बाद श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दान देने का बाद में मौका लोगों को नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं के द्वारा आनलाईन जो सहयोग राशि भेजा जाता था। वह भेजना अब बंद हो चुका है। अब ऑफलाइन भी 27 तारीख तक ही चलेगा। मौके पर रामदेव पंडित, शंकर कुमार साह, सुरेश राम, बसंत साह, ललित राय, रविदर साह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, संबोध झा, जोगिलाल मुखिया, रमेश चौधरी, पप्पू सहित अन्य मौजूद थे।
------------------------------------------------
टीम रवाना
वीरपुर, (सुपौल): डॉ. असर्फी राय व मुरलीधर राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता दरभंगा में भाग लेने हेतु ़फ्यूचरिग स्पो‌र्ट्स एकेडमी वीरपुर की बालिका फुटबॉल टीम गोल चौक से रवाना हुई। टीम के रवाना होने से पूर्व बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, एकेडमी के मुख्य संरक्षक मु फिरोज आलम नदवी, अध्यक्ष संजीव कुमार झा, सह सचिव सरोजनी झा, कोषाध्यक्ष कोमल देवी द्वारा टीम को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। टीम के साथ एकेडमी के मुख्य कोच विकास कुमार एवं सह कोच नवनीत कुमार सिंह भी रवाना हुए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार