प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक समेत छोटी मोटी चोरी से आमजनों में दहशत

संसू, कुर्साकांटा (अररिया) :

प्रखंड क्षेत्र में विगत दो माह में अलग जगहों से बाइक समेत सरकारी स्कूलों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की चोरी से आमजनों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस शातिर चोर का पता लगाने में स्थानीय पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिली है । गौतरलब है कि प्लस 2 उच्च विद्यालय कुर्साकांटा के स्मार्ट क्लास से छात्रों के लिये उपलब्ध टीवी, बैट्री समेत अन्य उपकरण की चोरी तो उक्त घटना के कुछ दिनों के बाद ही अपराधियों द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय कपरफोडा को निशाना बनाया। जहां से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत जिमखाना से डंबल समेत अन्य उपकरणों की चोरी, कुर्साकांटा बाजार स्थित व्यापार मंडल के सामने लगी कुछ दिनों के अंतराल में तीन बाइक की चोरी तो हाल के दिनों में स्टेट बैंक के बगल से सड़क किनारे बाइक लगाकर होटल चाय पीने गये व्यक्ति उस वक्त हक्का बक्का रह गया जब बाइक जगह से गायब दिखा । इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गयी । वहीं अपराधियों द्वारा लगभग आधा दर्जन मोटर तो चापाकल समेत अन्य सामानों की चोरी कर स्थानीय प्रशासन को चुनौती देने का काम किया है । हालांकि चोरी के किसी भी मामले में उछ्वेदन नहीं होना आमजनों को अंदर ही अंदर जरूर कोसती रही है। अब चोरी की घटना होने के बाद पीड़ित थाना में प्राथमिकी दर्ज करना भी आवश्यक नही समझते । क्षेत्र के लोगों में खासकर उनलोगों को अधिक डर सताता है जो बाइक लेकर प्रखंड कार्यालय या फिर हटिया बाजार जरूरत का सामान खरीदने आते हैं । डर सताता रहता है कि पता नही किसकी बाइक पर अपराधियों की नजर पड़ जाये और बाइक गायब हो जाये । हालांकि प्रशासन द्वारा कहता जाता रहा है कि चोरी के मामले में यदि प्राथमिकी दर्ज कराया जाता है तो पुलिस अनुसंधान कर उछ्वेदन को लेकर रणनीति बनाकर जरूर उछ्वेदन करती है।
बजट में हुई घोषणा को धरातल पर लाने से आएगी खुशहाली यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार