बिहार सरकार के उद्योग मंत्री का आज होगा नागरिक अभिनंदन

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का शुक्रवार को दिन के 11 बजे कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उद्योग मंत्री पटना से सुपौल जाने के क्रम में निरीक्षण भवन में कुछ देर के लिए रुकेंगे जहां स्थानीय निवासी तथा आसपास के लोग मौजूद रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने जानकारी देते बताया कि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता और वर्तमान में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से सुपौल जिले के लोगों को काफी उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि उनका नागरिक अभिनंदन सुपौल में भी 3 बजे किया जाना है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नागरिक अभिनंदन समारोह में जिले भर के सभी पार्टी नेता, कार्यकर्ता तथा समाज सेवा से जुड़े लोग शरीक हो रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से नागरिक अभिनंदन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

अगलगी में आठ घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति राख यह भी पढ़ें
--भजन किर्तन
जागरण संवाददाता, सुपौल : श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित तृतीय श्रीश्याम वसंत महोत्सव का समापन सम्मान समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम को आकर्षक व ऐतिहासिक बनाने के लिए श्याम परिवार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया। अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल ने ऐसे सदस्यों को मोमेंटो, पुष्पगुच्छ व श्यामनाम का दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में उपाघ्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव संदीप मोहनका,सुनील संथालिया, मयंक संथालिया, राजेश अग्रवाल, डिपी अग्रवाल, पवन, आशीष, रोहन, संजय अग्रवाल,संजय सरावगी, संजय अग्रवाल,विनोद जैन, दीपक अग्रवाल, सोनूमिश्रा, अमित अग्रवाल, चंदन गड़ौदिया, अनुपम, सुजित, राजेश बोथरा, माधव, राजा,पीयूष, आशीष,अंतश आनंद,कुणाल, धीरज, नत्थू,अविनाश, मुकेश मोहनका,पारितोष प्रकाश,रमेश, मुकेश जैन,अमित, केदार नाथ मिश्र,रमेश मिश्र, दीपक अग्रवाल का नाम प्रमुख है। स्थानीय श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में आयोजित श्रीश्याम वसंत महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया। श्रीश्याम परिवार द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को निशान यात्रा से हुई थी। समापन के मौके पर कोलकाता की प्रीति सोनी, खाटु धाम के अजहर अली और कटिहार के अमित पौद्दार ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। महोत्सव के दौरान समाज की तीन विभूतियों को समाजरत्न सम्मान से नवाजा गया। इधर पूजा बाद सवामणी और छप्पन भोग का भोग लगाया गया। सवामणी 51 और छप्पन भोग 11 श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित किया गया था। सावरिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति गीत गाया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार