लोगों को नहीं मिल रहा नल से जल, जिलाधिकारी से जांच की मांग

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत की मुखिया ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में नल-जल योजना में गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाते हुए जिला पदाधिकारी सुपौल से इसकी जांच कराने का अनुरोध किया है। मुखिया बीवी नसीमा खातून ने कहा है कि पंचायत के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से नल-जल योजना लगाया जा रहा है लेकिन अधिकांश जगहों पर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। वार्ड नंबर 3 तथा वार्ड नंबर 9 में तो कई लोगों के घरों तक अब तक पाइप भी नहीं डाला गया है। मुखिया ने कहा कि नल-जल योजना का लाभ हर घर के लोगों को दिलाने के लिए उनके स्तर से बार-बार प्रयास किया गया लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। मुखिया ने कहा है कि नल जल योजना में लापरवाही से पंचायत क्षेत्र के कई जगहों पर लोगों में आक्रोश उभर रहा है। वहां के मु. मुस्तफा कमाल सहित अन्य लोगों ने भी योजना को सही तरीके से नहीं लगाए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि मुखिया द्वारा जांच की मांग सही है। जिलाधिकारी को एक टीम बनाकर पंचायत के नल-जल योजना के कार्य की जांच करानी चाहिए ताकि हर एक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच सके।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार