नीतीश के नेतृत्व में बदल रहा प्रदेश

अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी संस्थान में शुक्रवार को जेडीयू नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार पटेल ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए काराकाट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी-सह-पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। जो लोग भी नीतीश कुमार की आलोचना करते हैं उनको यह समझना चाहिए कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सबका बुरा हाल था। शाम होने के बाद लोग घरों से निकलना पसंद नहीं करते थे। उन्हें भय था कि सकुशल घर पहुंचेंगे या नहीं पहुंचेंगे। गांव में सन्नाटा पसरा रहता था। विद्यालयों में बेटियां पढ़ने नहीं जाती थीं । आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है। कोरोना काल में एनडीए की सरकार प्रवासी मजदूरों को लाने की व्यवस्था की गई। प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री ने उनके बैंक खाते में पैसा भेजवाने का काम किया। सभी वर्ग के लोगो को हमारी सरकार ने किसी न किसी प्रकार से मदद करने का काम किया। जन्म दिवस को विकास दिवस के रूप में मनाने की बात करते हुए कहा कि इस दिन सभी जेडीयू नेता पूरे धूमधाम के साथ जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाएंगे। इस मौके पर सत्येंद्र कुशवाहा, कुर्था विधानसभा प्रभारी नरेंद्र चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह, विद्यानंद सिंह, शारदा सिंह, मुखिया सुधीर कुमार, गणेश चंद्रवंशी, गोलू पटेल, महेंद्र यादव, अरुण कुमार ,कीनेश्वर प्रसाद, रोशन पटेल,कामेश्वर प्रसाद, अरवल जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष केडी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार