मारपीट में घायल युवती की इलाज के दौरान हुई मौत

किशनगंज। पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा सोहागी गांव में आपसी विवाद में मारपीट में घायल एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इलाज के लिए पूर्णिया से सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान शुक्रवार देर शाम को मुश्ताक आलम की पुत्री करीना बेगम ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को वापस गांव लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गए।

जानकारी के अनुसार बुढ़नई पंचायत के छोटा सोहागी निवासी मुश्ताक आलम और मंजूर आलम के बीच लगभग एक साल से भूमि विवाद चल रहा था। इस विवाद को समाजिक स्तर पर सुलझाने के लिए कई दफे पंचायती भी की गई लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। इसी बीच गुरुवार दोपहर को जमीन की मापी के दौरान दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया।। विवाद बढ़ते ही मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान मुश्ताक आलम की पुत्री करीना बेगम के सिर पर गहरी चोटें लग गई। जिसके बाद स्वजन आनन-फानन में घायल करीना को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले गए। रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया। गुरुवार को ही किशनगंज से रेफर कर दिए जाने के बाद पूर्णिया ले जाया गया। पूर्णिया में हालत बिगड़ने पर उसे शुक्रवार को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। सिलिगुड़ी ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। देर शाम को शव लेकर जब स्वजन घर पहुंचे तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है।
ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे शारीरिक शिक्षक यह भी पढ़ें
पंजाब के फतेहपुर में कोचाधामन के युवक की मौत किशनगंज। प्रखंड की डेरामारी पंचायत के बाभनगांव निवासी चैतू लाल सिंह (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही स्वजनों समेत पूरे गांव में मातम छा गया। गुरुवार शाम को पंजाब के फतेहपुर जिले के रायपुर के निकट एक वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गई। वह छह माह पूर्व रोजी रोटी कमाने पंजाब गया था। वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। इस दर्दनाक घटना से पत्नि, पुत्र व तीन पुत्री समेत सगे संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार