जॉब के नाम पर साइबर अपराधियों ने उड़ाए 12,998 रुपये

जमुई। साइबर अपराधियों द्वारा एक घंटे के अंदर मोटी रकम उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाबत एक कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि उनके संस्थान में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। 25 फरवरी को संध्या पांच जॉब दिए जाने की बात करते हुए एक नंबर से फोन आया जिसमें 99 रुपये जमा करने की बात की गई। इंटरव्यू कराने की बात करते हुए फॉर्म भरवाने की बात कही गई। इसके लिए डेबिट कार्ड से 99 रुपये पेमेंट करने के लिए कहा गया। जैसे ही एक रेफरेंस नंबर और डेबिट कार्ड नंबर डाला वैसे ही बिना ओटीपी आए मेरे खाते से 4999 और 7999 रुपये की निकासी हो गई। ममाले को लेकर राजेश ने थाना में एफआइआर दर्ज कराया है।

लूटकांड के आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
======
महिला के साथ मारपीट का एफआइआर दर्ज
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): खेत में खाद्य डालने जा रही एक महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बैजला पंचायत अंतर्गत पंचरूखी गांव की रहने वाली फूलकुमारी देवी ने बताया कि जब वह खेत की ओर जा रही थी तो गांव के ही राजेश यादव, रोहित यादव तथा दशरथ यादव ने रास्ता रोकते हुए उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान सुरेंद्र यादव पिस्तौल एवं रविन्द्र यादव थैला में बम लेकर दौड़ा और मारपीट करते हुए मुझे अर्धनग्न कर गले से चांदी का जेवर छीन लिया। हल्ला सुनकर जब दिनेश यादव, उमेश यादव एवं सिघेश्वर यादव बचाव करने दौड़े तो रविद्र बमबाजी करते हुए भागने लगा। इसके अलावा उक्त लोगों ने मेरे पोते को अपहरण करने की कोशिश की लेकिन लोगों की मदद से उन्हें छुड़ा लिया गया। मामले को लेकर पंचरुखी ने थाना में एफआइआर दर्ज कराया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार