सलखुआ में हत्या के मामले में तीन नामजद

सहरसा। गुरुवार की रात्रि दिलखुश कुमार उर्फ गुड्डू की हत्या को लेकर सलखुआ थाने में मामला दर्ज दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मृतक के पिता मनोज यादव ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि गुरुवार की शाम मेरे पुत्र मेरे साथ मेरे घर में बैठा हुआ था । उसी समय सौरव कुमार अपने लाल रंग की अपाची बाइक के साथ जिसका नं बीआर 19 एन 9874 से मेरे दरवाजे पर आया। मेरे बेटे दिलखुश कुमार से बातचीत करते हुए बहला फुसलाकर गाड़ी पर बैठा लिया। उसी दौरान सीताराम यादव ,संजीव यादव के साथ चार-पांच अन्य अज्ञात सभी का ग्राम कोपरिया थाना सलखुआ है सभी मेरे घर के आगे मंडरा रहे थे। इसके बाद सौरभ ने संजीव यादव को भी इसी गाड़ी पर बैठा कर चला गया। उसके पीछे-पीछे सीताराम यादव सहित अन्य भी दूसरे मोटरसाइकिल से निकल गए। देर रात तक नहीं आने पर दिलखुश के मोबाइल पर टेलीफोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था। तत्पश्चात हम सभी घर के सदस्यगण अपने पुत्र को सारी रात खोजबीन करते रहे। खोजबीन के दौरान शुक्रवार की सुबह छह बजे मेरे पुत्र का मृत शरीर हथरा गांव जाने वाली सड़क पुलिया पर पड़ा हुआ था। पुत्र को गोली लगी हुई थी और खून से लथपथ था। दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि कुछ माह पूर्व इनलोगों का मेरे पुत्र के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के कारण मेरे पुत्र को मेरे घर से अपहृत कर हत्या कर दी गयी है। इधर सलखुआ थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार