अरवल में खुलेगा ट्रामा सेंटर, मिली स्वीकृति

अरवल । स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिले में एनएच पर दुर्घटना के शिकार लोगों को तत्काल इलाज किया जा सकेगा। पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर यहां ट्रामा सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से स्थल चयनित करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से ट्रामा सेंटर जिले में स्थापित करने की मांग की थी। सांसद के मांग पर मंत्री द्वारा सकारात्मक कदम उठाते हुए इसकी विभागीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।यहां ट्रामा सेंटर स्थापित होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। एनएच 139 पर सड़क दुर्घटनाएं हमेशा होते रहती है। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण कई लोगों की जानें भी चली जाती है। जिला मुख्यालय से एनएच 110 भी गुजरती है। हमेशा सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है। जैसे हीं इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है। हालांकि विभाग द्वारा ट्रामा सेंटर को लेकर अभी तक कोई स्थल चिन्हित नहीं किया गया है।इधर सिविल सर्जन डा अरविद कुमार ने बताया कि हम लोग इसे लेकर पुराने पीएससी वाले भवन में ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव भेजे थे। लेकिन संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी तथा भवन निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा स्थल निरीक्षण नहीं हो सका है। इधर ट्रामा सेंटर की स्वीकृति प्राप्त होने पर जदयू के जिला अध्यक्ष मंजू देवी, कविद्र कुमार ,भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी, वेंकटेश शर्मा सहित कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार