होटलों-ढाबों तक को डीएम ने चेक किया, तीन शराबी पकड़ाए, कई दुकानदार पकड़ाए

सीतामढ़ी। जिले में आपराधिक व शराब की घटनाएं बढ़ने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा खुद विधि-व्यवस्था को लेकर छापेमारी अभियान में निकल रही हैं। शनिवार रात लगातार दूसरे दिन जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में सघन वाहन जांच, मास्क चेकिग एवं छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों, ढाबों, चौक-चौराहे आदि पर औचक छापेमारी की गई। रुन्नीसैदपुर में डीएम खुद भी मौजूद रहीं। तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया। मास्क चेकिग एवं वाहन जांच में दो लाख रुपये से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया। डीएम ने रुन्नीसैदपुर, टॉल प्लाजा, बरियारपुर, सीतामढ़ी शहर आदि में कई होटलों एवं ढाबों का जांच की। मास्क चेकिग में कई लोगों पर जुर्माना लगाया। कई होटलों में घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


तीन घंटे तक आते-जाते वाहनों की डीएम ने कराई जांच
रुन्नीसैदपुर के प्रभात मिष्ठान भंडार, बाबाजी मिष्ठान भंडार, रामबाबू लाइन होटल सहित कई होटलों एवं ढाबों पर स्वयं डीएम ने जांच की। सभी दुकानदारों को मास्क नहीं लगाने के कारण जुर्माना किया गया। ग्राहकों से भी जुर्माना वसूल हुआ। बाबाजी मिष्ठान भंडार में काफी संख्या में घरेलू सिलेंडर देखकर डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि अविलंब इनपर कार्रवाई करें। होटलों में साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए। रुन्नीसैदपुर टॉल प्लाजा पर जिलाधिकारी तीन घंटे तक रूककर वाहनों की जांच करवाईं। कई वाहनों को ओवरलोडिग में पकड़ा गया। कई बिना हेमलेट, बिना लाइसेंस के भी पकड़े गए। तीन लोग शराब पीए हुए होने के कारण पुलिस को देखते ही भागने लगे। परंतु पकड़े गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार