कैबिनेट मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के सहरसा जाने के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोल चौक के समीप भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कुछ लोगों ने बाजार में सार्वजनिक शौचालय व यात्री शेड की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। मंत्री ने कहा कि मेरी प्राथमिकता ही है कि कोसी का विकास। हरसंभव प्रयास करेंगे कि कोसीवासी को आगे ले जाएं। मौके पर राजेश कुमार उर्फ पिकू सिंह, अरूण जयसवाल, पिटू चौधरी, विनोद चौधरी, सतीश कुमार, दशरथ साह, अर्जून चौधरी, अंशु सिंह, संतोष चौधरी, मनोज यादव, शंभू चौधरी, दीपक चौधरी, बुच्ची चौधरी, बद्री चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। ---------------------------पीएम के मन की बात---


-------जागरण संवाददाता, सुपौल : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को बूथ स्तर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रेडियो पर सुनी मन की बात को आत्मसात करने का संकल्प लिया। भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कुमार सुमन ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात में जल संरक्षण पर जोर दिया। बताया कि जल संरक्षण के लिए पौधारोपण भी जरूरी है। बताया कि माघ पूर्णिमा का आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व होता है। संत रविदास का भी जन्म इसी दिन हुआ था। संत रवि दास हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की सीख दिए थे और उनके दोहों में मानव जीवन का सार छुपा रहता था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री सुमन कुमार, राजधर यादव, मनोरंजन कुमार, पंकज कुमार, प्रियरंजन चितु ,विमलेंदु ठाकुर उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार