जदिया थाना अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण

योगदान

जदिया, (सुपौल): परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक गौतम शरण ओमी ने जदिया थाना में थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। जदिया थाना अंतर्गत यह पहला मौका है जब पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया गया है।
----------------------------------
आमसभा का आयोजन
पिपरा, (सुपौल): रामनगर वार्ड नंबर पांच में गोपी बिहारी संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय रामनगर के प्रांगण में मनोहर सादा की अध्यक्षता में आमसभा की गई। सभा में उपस्थित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार कोसी ने कहा कि रामनगर पंचायत अंतर्गत काफी संख्या में भूमिहीन एवं सरकारी योजना ही परिवार हैं इस समाज को आज भी लेबर कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड एवं विभिन्न योजनाओं से वंचित रखा जा रहा हैं। सभा में पंकज कुमार सिंह, सुधीर कुमार धनकार, रामकुमार मेहता, महादेव सादा अरविद सादा, रामविलास सादा, चंद्रिका देवी, कुंती देवी, सीता देवी, संगीता देवी, गुलाब देवी, मुकेश कुमार, शांति देवी, बुचनी देवी, रुकिया देवी इत्यादि मौजूद थे।

----------------------------------
दो वारंटी गिरफ्तार
छातापुर, (सुपौल): विशेष समकालीन अभियान के तहत शनिवार को छातापुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि धराये वारंटियों को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था और वे फरार चल रहे थे। बताया कि पुराने फरार वारंटियों की पकड़ धकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उनमें से अधिकांश जेल के भीतर होंगे।
---शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
छातापुर, (सुपौल): पुलिस अधीक्षक सुपौल के निर्देश पर रविवार को श्वान दस्ता टीम के साथ शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष छापेमारी के दौरान अवर निरीक्षक आजाद लाल मंडल, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोदित भट्ट समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लालगंज पंचायत के पड़ियाही गांव वार्ड संख्या एक निवासी सुमित्रा देवी के छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद किया। जबकि 150 लीटर अ‌र्द्ध निर्मित शराब व तीन टीना गुड़ (शक्कर) को नष्ट कर दिया गया है। वहीं शराब कारोबारी के विरुद्ध मामला
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार