तीसरे चरण का शुरू हुआ टीकाकरण

-आने वाले दिनों में बढ़ाई जाएगी टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या

-जिले में फिलहाल कोरोना के दस एक्टिव मामले, अब तक संक्रमित हो चुके हैं 7041 लोग
संवाद सूत्र अररिया: जिले में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार को आरंभ किया गया। टीकाकरण अभियान के इस चरण में ऐसे लोगों को टीका लगाया जाना है। जिनकी उम्र साठ साल से अधिक है। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाना है जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। तीसरे चरण में सरकारी टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ निजी टीकाकरण केंद्रों में भी टीका लगवाया जा सकेगा। निजी केंद्रों पर भी टीका लगवाने के लिए लोगों को किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
किसानों के बीच कृषि उपकरण व स्प्रे व मशीन वितरित यह भी पढ़ें
तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए तीन स्थलों पर सत्र आयोजित-
तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के पहले दिन सदर अस्पताल अररिया, अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज और मोहनी देवी रूंगटा हॉस्टिपल में टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने बताया कि पहले प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक जिले के विभिन्न एपीएचसी व एचडब्ल्यूसी में सत्र के आयोजन की तैयारी थी लेकिन विभागीय आदेश में किये गये बदलाव को ध्यान में रखते हुए तीसरे चरण के शुरुआती दौर में चिह्नित स्थलों पर ही टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए है। डीपीएम ने बताया कि तीसरे चरण में पहले व दूसरे चरण के टीकाकरण कार्य भी संपादित किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य, आईसीडीएस, रेवन्यू, पंचायती राज, नगर विकास सहित अन्य फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकरण के प्रथम डोज लगाने का कार्य जल्द संपन्न होने वाला है। निर्धारित समय सीमा के भीतर टीका का पहला डोज नहीं लगाने वाले लोगों को इसके लिए फिर दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा। इस तरह वे टीकाकरण की प्रक्रिया से वंचित रह सकते हैं। वहीं ड्यू लिस्ट के आधार पर टीका का दूसरा डोज भी लगाये जाने की जानकारी दी गई है।
जिले में फिलहाल कोरोना के दस एक्टिव मामले- जिले में फिलहाल कोरोना के दस एक्टिव मामले हैं जो होम आइसोलनेशन में इलाजरत हैं। जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर हुई जांच में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। अब तक जिले में 4.53 लाख लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गयी है इसमें कोरोना संक्रमण के 7041 मामले सामने आये हैं। अब तक 7019 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार