गरीबों के लिए आसान नहीं है आयुष्मान कार्ड का सपना

लखीसराय। आयुष्मान भारत योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण अंचलों के चयनित गरीब परिवारों के हर व्यक्ति का सरकार गोल्डन कार्ड बना रही है ताकि देश के किसी भी अस्पतालों में इलाज के दौरान लाभ मिल सके। नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में भी एक मार्च से 15 मार्च तक शिविर लगाकर कार्ड बनेगा। शहरी क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं जिनका पारिवारिक सूची में त्रुटि है। ऐसे में इन गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड नहीं बन पाएगा। राशन कार्ड और आधार कार्ड रहने के बावजूद उन्हें आयुष्मान कार्ड नहीं मिल पाएगा क्योंकि सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र परिवारों की जो पारिवारिक सूची उपलब्ध कराई उस सूची में काफी त्रुटि है। इस कारण विभागीय पोर्टल पर सही लाभुक का नाम रिजेक्ट कर दे रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में कुल सात प्रखंडों में 4,23,236 पात्र परिवारों का चयन किया गया है। इसके अलावे नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में 40,994 और नगर पंचायत बड़हिया क्षेत्र में 14,446 पात्र परिवारों का योजना के तहत चयन किया गया है। इसमें अब तक विशेष शिविर के माध्यम से मात्र 54,934 व्यक्ति के नाम से आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है। ---


केस स्टडी
लखीसराय शहर के वार्ड 12 पुरानी बाजार चितरंजन रोड निवासी राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मेरे परिवार का चयन किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जब हम नगर परिषद कार्यालय में संपर्क किए तो वहां जब मुझे पारिवारिक सूची दिखाया गया। उस सूची में मेरा और मेरे पूरे परिवार का नाम तो है लेकिन पिता और माता का नाम किसी अन्य व्यक्ति का दर्ज है। हमारे पारिवारिक सूची में मेरे भतीजा निशांत कुमार और तुषार कुमार के पिता का नाम खुशबू कुमारी और माता का नाम आनंद कुमार लिखा हुआ है। जबकि आधार कार्ड और राशन कार्ड मेरा सही है। बताया गया कि पारिवारिक सूची में दर्ज नाम के आधार पर ही आयुष्मान कार्ड बनेगा। ---
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वर्ष 2011 की पारिवारिक सूची में कई प्रकार की त्रुटि सामने आई है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार फिलहाल पारिवारिक सूची के आधार पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। क्योंकि, उस सूची में सुधार संभव नहीं है। जो लोग पारिवारिक सूची में त्रुटि के कारण आयुष्मान कार्ड से वंचित रह जाएंगे उसके लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
मुकेश कुमार, जिला समन्वयक, आयुष्मान भारत योजना
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार