राशन कार्ड से छेड़छाड़ और स्टॉक में कम अनाज मिलने पर डीलर पर केस दर्ज

जमुई। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के घुटवे के डीलर सुरेंद्र यादव पर राशन कार्ड से छेड़छाड़ कर दूसरे लाभुकों को लाभ पहुंचाने एवं स्टॉक में निर्धारित मात्रा के अनुसार अनाज नहीं रहने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी के लिखित बयान पर चंद्रमंडी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

दर्ज मामले में बताया गया है कि कुछ दिनों पूर्व घुटवे के लाल मोहन यादव द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की गई थी कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेंद्र यादव द्वारा उनके कार्ड पर अपने परिवार के व्यक्ति का नाम जोड़ दिया गया है। जोड़े गए व्यक्ति द्वारा राशन उठाव किया जा रहा है। आज तक मुझे एक बार भी राशन नहीं मिला है, जबकि मुझे वर्ष 2014 में ही राशन कार्ड निर्गत हुआ है। इस शिकायत की जांच के क्रम में एक मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दुकान का भौतिक सत्यापन मेरे द्वारा की गई। उनकी दुकान पर कुल 255 बोरी खद्यान्न पाया गया, जबकि स्टॉक के अनुसार 302 बोरी होनी चाहिए थी। जिसमें 47 बोरी खाद्यान्न कम पायी गई। स्टॉक में खाद्यान्न का 47 बोरी खाद्यान्न कम रहने तथा परिवादी के राशन कार्ड में छेड़छाड़ करके अनुचित लाभ लेने के आरोप में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेंद्र यादव पर चंद्रमंडी थाना में कालाबाजारी एवं जालसाजी करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 एवं आइपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार