IND vs ENG Live Cricket Score: सिराज ने झटके दो विकेट, जॉनी बेयरस्टो भी लौटे पवेलियन

खेल। IND vs ENG Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है। वहीं विराट सेना सीरीज पर कब्जा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी।

India vs England, 4th Test Updates..
सिराज को मिला दूसरा विकेट
इंग्लैंड पर भारतीय गेंदबाज भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जसप्रीत बुमराह की जगह आए मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपने नाम दो विकेट कर लिए हैं। बेयरस्टो ने 62 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं अब ओली पोप क्रीज पर आए हैं।
Gone ☝️ Mohammed Siraj picks up his second wicket, dismissing Jonny Bairstow for 28, early in the afternoon session.#INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/0gj8vllmVG
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर
25 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 74 रन हो गया है। अब लंच हो गया है। बेन स्टोक्स (24) और जॉनी बेयरस्टो (28) रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवर में 7 रन दिए हैं।
20 ओवर में इंग्लैंड की बल्लेबाजी में रफ्तार
इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी को रफ्तार दी है। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 68 रन हो गया है। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो 23 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं। वहीं अब गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन को लाया गया है। वहीं भारतीय टीम इस साझेदारी को तोड़ना चाहती है जिसके लिए उसे विकेट की तलाश है।
इंग्लैंड टीम का अर्धशतक
मेहमान टीम ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 55 रन हो गया है। कप्तान कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह इशांत शर्मा को बुलाया है। एक छोर से अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रखी है।
सिराज को मिला पहला विकट
इंग्लैंड का स्कोर पर 12.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन है.13वें ओवर में सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर कप्तान रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू (LBW) कर दिया। रूट 9 गेंदों पर महज 5 रन ही बना पाए। इसके साथ ही भारत को बड़ी सफलता मिली है।
Mohammed Siraj  Moves it in sharply to trap Root in front, and the England captain decides not to review. England are 30/3! #INDvENG ➡️ https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/gWJVdCiNjL
10 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 22 रन
10 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। अक्षर पटेल इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं। पटेल ने तीन ओवर में 6 रन दिए हैं।
इंग्लिश कप्तान जो रूट क्रीज पर
जैक क्रॉली के आउट होने के बाद अब कप्तान जो रूट क्रीज पर आए हैं। उनके साथ जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. 8.2 ओवर तक दोनों खिलाड़ी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।
भारत को दूसरी सफलता
अक्षर ने सिबली के बाद क्राउली को आउट किया। जैक क्राउली ने अक्षर पटेल के इस ओवर की शुरुआत चौके के साथ की थी, लेकिन 5वीं गेंद पर वह पटेल के जाल में फंस गए। उन्‍होंने मिड ऑफ पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन वहां पर मोहम्‍मद सिराज ने उनका कैच लपक लिया। क्राउली महज 9 रन ही बना सके।
अक्षर ने सिबली को भेजा पवेलियन
भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिली है। दरअसल छठे ओवर की पहली गेंद पर ही डोम सिबली पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर पटेल को अपनी पहली गेंद पर ही सिबली का विकेट मिला है। वहीं सिबली के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं।
TIMBER! @akshar2026 strikes with the 2⃣nd ball he has bowled in the fourth Test. #TeamIndia get their first wicket as Dom Sibley departs. @Paytm #INDvENG Follow the match  https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YCH3UoIRvv
5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में इंग्लैंड ने 10 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली (4) और डोम सिबली (2) क्रीज पर हैं। ईशांत शर्मा ने तीन ओवर में तीन रन दिए और सिराज ने दो ओवर में तीन रन दिए हैं।
मोटेरा में चौथा टेस्ट मैच शुरू
टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर गई है। डोम सिबली और जैक क्रॉली पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच की दूसरी ही गेंद पर जैक क्राउली के खिलाफ जोरदार अपील के बाद कप्तान कोहली ने रिव्‍यू लिया, क्राउली बचने की कोशिश कर रहे थे। गेंद उनके घुटने पर लगने के साथ ही गेंद स्‍टंप से काफी ऊपर थी और इसके साथ ही भारत ने एक रिव्‍यू गंवा दिया।
इंग्लैड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी
The final Test in Ahmedabad  Joe Root calls right and England opt to bat  England: Bess, Lawrence IN; Archer, Broad OUT India: Siraj IN; Bumrah OUT#INDvENG pic.twitter.com/fLFCAQFC6q
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत लिया है। वह पहले बैंटिंग करेंगे और भारतीय टीम को गेंदबाजी का ऑफर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया है। तो भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं।
Team News: 1⃣ change in #TeamIndia as Mohammed Siraj named in the playing XI. 2⃣ changes for England as Dan Lawrence & Dom Bess picked in the team. @Paytm #INDvENG Follow the match  https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/QvrhCgERhz
भारत का मिशन 'फाइनल'
इंग्लैंड इस मैच में जीत के साथ सीरीज ड्रॉ कराके अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगी। लेकिन भारत के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है। भारत सीरीज पर कब्जा कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा। आंकड़ों के हिसाब से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान होने के बावजूद कोहली ने स्वीकार किया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं के संदर्भ में अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसी सफलता नहीं मिली है।
भारत की प्लेइंग XI
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन फोक्स, जैक लीच, डोमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन।

अन्य समाचार