IND vs ENG, 4th Test: अक्षर पटेल के सामने मेजबान नतमस्तक, इंग्लैंड पहली पारी में महज 205 रन ऑलआउट

India vs England, 4th Test: भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पहली पारी में महज 205 रन पर समेट दिया है। 4 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से लीड बना रखी है। ऐसे में शृंखला ड्रॉ करवाने के लिए इंग्लैंड को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं भारत अगर मुकाबला ड्रॉ भी करवा लेता है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगा, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, महज 30 रन पर गंवाए 3 विकेट
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को महज 30 रन तक डोमिनिक सिब्ली (2), जैक क्रॉली (9) और कप्तान जो रूट (5) के रूप में तीन झटके लग गए।
बेन स्टोक्स ने जड़ी फिफ्टी
इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 48 रन जुटाए। बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टोक्स ने 8 बाउंड्री की मदद से 55 रन की पारी खेली।
England are all out for 205! Axar Patel is the pick of the bowlers with returns of 4/68.#INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/UHk8tQCIp9
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को 4 बल्लेबाजों को किया आउट
इनके अलावा डेनियल लॉरेंस ने 74 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 46 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड 205 रन से आगे नहीं बढ़ सकी। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 4 शिकार किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका।
इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और ऑफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

अन्य समाचार