IND vs ENG : STATS : पहले दिन के खेल में बने 10 रिकॉर्ड्स, रोहित शर्मा ने 8 रन की पारी में ही बना डाला ये शानदार रिकॉर्ड

भारत की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की पहली पारी मात्र 205 रनों पर समेट दी है. वहीं अपनी पहली पारी में भारतीय टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना चुकी है. इस मैच के पहले दिन कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड्स बने हैं. हम आपकों अपने इस खास लेख में उन्ही रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

आइए डालते हैं पहले दिन बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर :
1. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने आज अपने आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक बनाया. वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 10 शतक भी बना चुके हैं.
2. इस सीरीज में बेन स्टोक्स बनाम ऑफ स्पिन : 208 गेंदें 81 रन 5 बार आउट औसत 16.20
3. मोटेरा पिच पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट : 36 - अनिल कुंबले 19 - हरभजन सिंह 15 -अक्षर पटेल 14 - कपिल देव 13 - प्रज्ञान ओझा 13 - डैनियल विटोरी
4. टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा बार एलबीडब्लू आउट होने वाले कप्तान:
7 - 1981 में किम ह्यूजेस बनाम इंग्लैंड 5- 2021 में जो रूट बनाम भारत 5 - 2006 में ब्रायन लारा बनाम भारत 5 - 2012 में मिस्बाह-उल-हक बनाम इंग्लैंड
5. पिछली 9 पारियों में बेयरस्टो बनाम भारत
15 0 6 0 0 18 0 0 28
9 पारियों में 67 रन!
6. स्पिनरों के घर में अधिकांश टेस्ट विकेट:
मुथैया मुरलीधरन - 493 अनिल कुंबले - 350 शेन वार्न - 319 रवि अश्विन - 281 रंगना हेराथ - 278
7. अक्षर पटेल इस सीरीज की पांच पारियों में :
20-3-40-2 21-5-60-5 21.4-6-38-6 15-0-32-5 26-7-68-4
8. जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को आज शून्य के स्कोर पर आउट किया. वह टेस्ट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा शून्य पर आउट करने के मामले में ग्लेन मैकग्रा (104) के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 स्थान पर आ गए हैं.
104 - जेम्स एंडरसन * 104 - ग्लेन मैकग्रा 102 - शेन वार्न 102 - मुरलीधरन 83 - डेल स्टेन
9. रोहित शर्मा ने आज 4 रन के स्कोर पर पहुंचते ही इस टेस्ट सीरीज में अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में अपने 200 रन भी पूरे नहीं किये हैं.
10. एक घरेलू टेस्ट सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ :
1964 में एमएल जयसिम्हा बनाम ऑस्ट्रेलिया 1974-75 में फारूख इंजीनियर बनाम वेस्टइंडीज 1983 सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज 2015 में शिखर धवन बनाम साउथ अफ्रीका 2021 में शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड

अन्य समाचार