दूसरे दिन मध्यमा परीक्षा से 468 परीक्षार्थी अनुपस्थित

युवा की लीड

शांतिपूर्ण
बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा तीन परीक्षा केन्द्रों पर चल रही
आज पहली पाली में सामाजिक शिक्षा, दूसरी पाली में होगी अंग्रेजी परीक्षा
12 मार्च को प्रायोगिक परीक्षा के नंबर बोर्ड कार्यालय के हवाले होगा
फोटो संख्या - 2
कैप्शन - शहर के डीएवी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र में पहली पाली में गेट पर परीक्षार्थियों की जांच करते वीक्षक।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा में पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को पहली पाली में सामाजिक शिक्षा, दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इधर, शहर के डीएवी हाई स्कूल, आर्य कन्या हाई स्कूल व राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल में गुरुवार को दो पालियों में मध्यमा की परीक्षा हुई। पहली पाली में संस्कृत सामान्य जबकि दूसरी पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। मध्यमा परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों को मिलाकर दूसरे दिन परीक्षा में 468 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आर्य कन्या हाईस्कूल की प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक आशा कुमारी ने बताया कि दोनों ही पालियों परीक्षार्थियों की आवंटित संख्या 457 थी। दोनों पालियों में 382, 382 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 75-75 अनुपस्थित रहे। राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल की केन्द्राधीक्षक लीली कुमारी सिन्हा ने बताया कि पहली पाली में 269 परीक्षार्थियों ने संस्कृत सामान्य विषय की परीक्षा दी, 118 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से दूसरी पाली में भी 269 परीक्षार्थियों ने हिन्दी विषय की परीक्षा दी, 118 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। आर्य कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक अशफाक अहमद ने बताया कि परीक्षार्थियों की आवंटित संख्या पहली पाली में 282 व दूसरी पाली में 282 संख्या थी। दोनों पालियों में परीक्षा देने व अनुपस्थित होने का आंकड़ा एक समान रहा। 241 परीक्षा में शामिल हुए और 41 अनुपस्थित रहे। डीईओ मोतिउर रहमान ने बताया कि शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर मध्यमा की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त चल रही है। कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित हो रहे हैं, लेकिन निष्कासन किसी भी केन्द्र से दूसरे दिन भी नहीं हुआ है। डीईओ ने कहा कि मध्यमा की प्रायोगिक परीक्षा 9 व 10 मार्च को होगी। स्कूल प्रबंधन 12 मार्च को प्रायोगिक परीक्षा के नंबर बोर्ड कार्यालय के हवाले करेगा।

अन्य समाचार