लाइव-व्यवसायी पुत्र के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ अमनौर बाजार बंद

लाइव-व्यवसायी पुत्र के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ अमनौर बाजार बंद

पुलिस पर आरोप लगाते हुए लोगों का फूटा गूस्सा
व्यवसायियों के बंद से पूरे बाजार के सभी रास्तों पर लगा जाम
अमनौर । एक संवाददाता
स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए अमनौर के व्यवसायियों ने बुधवार को अमनौर बाजार को बंद कर दिया। पुलिस के खिलाफ नाराजगी प्रकट की। बंद की वजह से बाजार में महाजाम लग गया। पुलिस के खिलाफ पूरे बाजार में व्यवसायियों ने घूम -घूमकर दुकानें बंद करायी और प्रदर्शन किया। घटना बुधवार को दोपहर बाद की है। । स्वर्ण व्यवसायी रमेश सोनी ने बताया कि मेरा छोटा लड़का अमनौर हरनारायण ठाकुरवाड़ी बाजार की गली में बाइक के साथ खड़ा था। बेवजह अमनौर पुलिस ने आकर बाइक का चाभी ले लिया तथा उसके साथ दुर्ब्यवहार करने लगी,बिरोध करने पर गाली गलूज व मारपीट करने लगे, पुलिस के दुर्ब्यवहार से मेरा पुत्र काफी आहत हो गया। ब्यवसायियों ने एसपी व डीआईजी से मिलकर शिकायत करने की बात कही। कई व्यवसायियों ने कहा कि थाना क्षेत्र में आये दिन उचक्कों व चोरों द्वारा गरीबों के रूपये छीनने व झपट्टा मारने की घटनायें हो रही हैं। इस पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है। इधर व्यवसायियों के बंद से पूरे बाजार के सभी रास्तों पर बड़ा जाम लग गया । घंटों लोग जाम में फंसे रहे । बंद व व्यवसायियों के आक्रोश को देख पुलिस भी कही नजर नहीं आयी । ट्रैफिक जाम से आम राहगीर परेशान रहे । बंद के दौरान स्वर्ण ब्यवसायी रमेश सोनी , प्रियरंजन सिंह युवराज, बिजय शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद सिंह, प्रीतम कुमार गुप्ता, बिनोद प्रसाद जायसवाल, पूर्व सरपंच संजीव सिंह अनिल पटवा, बीरेन्द्र प्रसाद व राजकुमार सूढी , विकास कुमार व सचिन कुमार आदि शामिल थे। थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने आरोप को बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती कर रही थी। युवक कान में लीड लगाए ट्रिपल लोड में जा रहा था। पुलिस ने रोकना चाहा पर युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने संदेह पर उसका पीछा करते हुए गली में जा कर पकड़ा व गाड़ी के कागजात का सत्यापन करने व पूछताछ करने लगी। इस दौरान युवक पुलिस के साथ कहासुनी करने लगा। युुवक को केवल डांट - फटकार लगायी गयी है।

अन्य समाचार