स्कॉर्पियो पलटी, दो जख्मी, बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के गणपतगंज हाजी टोला के समीप एनएच 106 पर गुरुवार की अलसुबह दुल्हन लेकर आ रही स्कॉर्पियो (बीआर 43 पी 2935) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में गाड़ी में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूल्हा-दुल्हन को तनिक भी चोट तक नहीं आई। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सिमराही रेफरल अस्पताल भेजा, जबकि दूसरी गाड़ी को बुलाकर दूल्हा-दुल्हन को गंतव्य तक भेज दिया।

जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के झिटकियाही गांव निवासी रामप्रवेश पासवान के पुत्र चंद्रकिशोर कुमार का विवाह करजाईन थाना के फकीरना चौक निवासी रामविलास की पुत्री रुक्मणि कुमारी के साथ हुआ। गुरुवार की अलसुबह दूल्हा-दुल्हन अपने घर लौट रहे थे। हाजी टोला के समीप गाड़ी का अगला चक्का फट गया, जिससे गाडी़ अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। इस घटना में गाडी पर सवार रामलखन पासवान (60) एवं एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय कैफी आलम, रहमान, मु. अताऊर रहमान सहित अन्य लोगों के सहयोग से जख्मी को अस्पाताल एवं दूल्हा-दुल्हन को एक दूसरी गाड़ी बुलाकर उनके घर भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। -------------------------------------------संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): दैनिक जागरण की मुहिम अब रंग लाने लगी है। दैनिक जागरण में प्रकाशित चलो गांव की ओर कॉलम में उठाई गई समस्याओं के निदान के लिए जनप्रतिनिधि आगे आने लगे हैं। इससे वार्ड के लोग इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं। लतौना उत्तर पंचायत के मिथिलेश कुमार, सरवन यादव, रामकुमार यादव, प्रेमचंद्र यादव ने जागरण को धन्यवाद देते हुए कहा कि जागरण के अभियान में पंचायत की प्रमुख समस्या वार्ड 01 से लेकर वार्ड नंबर 03 तक कच्ची सड़क को उजागर किया गया था। अब वार्ड 01 में कच्ची सड़क का जिला परिषद की ओर से पीसीसी ढलाई होने लगी है। उन्होंने कहा कि पंचायत में बाजार के ब्लॉक चौक से गांव की ओर जाने वाली सड़क जनता रोड है, जिसका टेंडर होने के बावजूद काफी दिनों से संवेदक द्वारा काम नहीं किया गया था अब काम होने लगा है।
धरहरा पंचायत से ट्रस्ट को भेजे गए 47 हजार रुपये यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार