IND vs ENG 4th Test: अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा कारनामा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले ओपनर

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में या तो जीत दर्ज करें या फिर इसे ड्रा करें. लेकिन अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं इंग्लैंड भी इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है.

पहले दिन 205 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद मेहमान टीम ने दूसरे दिन जबरदस्त वापसी की और दिन के पहले सेशन में ही इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 3 झटके दिए इसके बाद दूसरे सेशन में भी टीम इंडिया को दो झटके लगे. टीम इंडिया ने 150 से कम के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए. वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जो दूसरे दिन दूसरे सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक के पहले तक एक छोर संभाले हुए थे, वो अरना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 49 के स्कोर पर आउट हुए. भले ही रोहित शर्मा अपना अर्धशतक लगाने से एक रन के चूक गए हो, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम किया, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कोई सलामी बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
बता दें, रोहित शर्मा मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन बनाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज हैं. कोई भी सलामी बल्लेबाज अभी तक ऐसा नहीं कर पाया था. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद डेविड वार्नर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने 948 रन बनाए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 848 रन बनाए हैं.
इतना ही नहीं रोहित शर्मा टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी हैं. अजिंक्य रहाणे के बाद रोहित दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन पूरे किए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जो रूट और बेन स्टोक्स हैं.
वहीं रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज हो गए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज 17 पारियों में एक हजार रन पूरे किए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम था, जिन्होंने 19 पारियों में यह कारनामा किया था. रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

अन्य समाचार