चिकित्सा शिविर लगाकर हुई जांच

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया):नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के मध्य विद्यालय मानिकपुर में गुरुवार को बथनाहा एसएसबी मुख्यालय द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाथनाहा मुख्यालय स्थित 56 वीं बटालियन से आये डॉ. जयंता देवरी व फुलकाहा एसएसबी के बीओपी प्रभारी जयशंकर पांडेय के द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम व नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सक के अलावे अन्य एसएसबी कर्मी शामिल थे। इस कार्यक्रम में बीओपी कमांडर जयशंकर पांडेय, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह,हवलदार शंभुनाथ यादव, प्रतीक सिंह, श्याम सिंह समेत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत दर्जनों एसएसबी जवान शामिल थे। इस चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर में दो सौ मरीज एवं डेढ़ सौ पशु का मुफ्त में इलाज एवं जांच किया गया तथा दवाइयां दी गई। मवेशी चिकित्सक डॉ. जयंता देवरी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित विभिन्न एसएसबी कैंपों में शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं पशुओं की जा रही है। एसएसबी के जवान पीएचसी द्वारा तैयार किये गए टीम के सदस्यों के साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मवेशियों में हो रहे विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी जानकारी एवं दवाइयां दी जा रही है। शिविर के माध्यम से कई लोगों की जांच की गई है। कहा कि ऐसे मरीजों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ज्यादा सर्दी, जुकाम तथा खांसी बुखार वाली मरीजों को पीएचसी भेजा जा रहा है ताकि उसका फिर से जांच की जा सके। फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी जयशंकर पांडेय ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगातार जांच की जा रही है ताकि यहां के लोगों को सुविधा मिल सके और मुफ्त में दवाइयां दी जा रही है यह शिविर लगातार चलता रहेगा सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न सीमा पर। कहा अगर किसी व्यक्ति या महिलाएं को सर्दी, जुकाम, बुखार तेज बदन दर्द होने पर इसकी अविलंब जानकारी चिकित्सक को देने की बात कही गई।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार