वीर लोरिक क्रिकेट चैलेंज का शुभारंभ



लौकहा बाजार, (सुपौल): सदर प्रखंड हरदी दुर्गास्थान परिसर में वीर लोरिक स्टेडियम में वीर लोरिक क्रिकेट चैलेंज शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन इंद्रभाष ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द के साथ शारीरिक एवं मानसिक मजबूती भी मिलती है। टूर्नामेंट का प्रथम मैच सहरसा और सुपौल के बीच खेला गया। मौके पर पंचायत के मुखिया रामचंद्र कामत, मनोहर साह, गोपाल क्रांति, सतीश यादव, प्रसम प्रकाश, राजेश, मनीष, अजय, पप्पू सादा, राजा, रत्नेश मुखिया आदि मौजूद रहे।
---------------------------------

छिड़काव कर्मियों को किया गया रवाना किशनपुर, (सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कालाजार छिड़काव कर्मियों को पीएचसी प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में राजेश कुमार ने बताया कि कालाजार रोग से बचाव हेतु छिड़काव दल को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छिड़काव दल द्वारा मेहासिमर पंचायत के मधुरा एवं सुखासन पंचायत के सुखासन गांव में दवा का छिड़काव किया जाना है। इसमें तीन एसएफडब्ल्यू एवं 15 एफडब्ल्यू लगाया गया है। मौके पर डॉ. अभिषेक सिन्हा, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज सहित अन्य मौजूद थे।
----------------------------------
एसएसबी जवानों को दिया गया टीका किशनपुर, (सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण किया गया। इस दौरान एक सौ एसएसबी जवानों को टीका लगाया गया। एएनएम नूतन प्रकाश ने यह जानकारी दी। देखरेख कर रहे डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी जवानों को टीका लेने के बाद आधे घंटे तक बिठाया गया। ----------------------------सहायता --------------संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 07 में अग्निपीड़ितों के बीच मुखिया जगदीश कोरगिया की ओर से राहत किट का वितरण किया गया। मंगलवार को हुए उक्त भीषण अग्निकांड में 15 परिवारों के 30 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे। पीड़ित परिवारों के लिए संकट की स्थिति है। पीड़ित परिवार को राहत किट देते हुए मुखिया ने कहा कि उनकी पीड़ा को देखते हुए यह सहायता काफी कम है, फिर भी उनको इस राहत किट के माध्यम से एक महीने की हर जरूरत को ध्यान में रखने का प्रयास किया गया है। इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। मौके पर विनोद यादव, नरेश पासवान, उप मुखिया परवीन झा, बैद्यनाथ भिडवार, वालेश्वर मेहता, देवकृष्ण यादव, नरेश पासवान आदि उपस्थित थे। राहत किट में बर्तन सेट, कंबल, मच्छरदानी, दो साड़ी, 50 किलो चावल, बच्चों के कपड़े, सरसों तेल, दाल, आटा, चीनी समेत नगद दी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार