मंदिर निर्माण के लिए 3.84 लाख समर्पित

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण के लिए प्रखंड क्षेत्र से 3 लाख 84 हजार 430 रुपये समर्पण किया गया। निधि संग्रह के लिए क्षेत्र में 15 से 27 फरवरी तक अभियान चलाया गया था। राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रखंड की सभी 12 पंचायतों से सहयोग प्राप्त किया। प्रखंड के खंड अभियान प्रमुख देवचंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 पंचायत निधि समर्पण टोली का गठन किया गया था। प्रखंड में सबसे अधिक समर्पण राशि पिपरा खुर्द पंचायत में 91,910 प्राप्त हुई। बताया कि राशि जमा करने में भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार मोदी, अनमोल कुमार भारती, विश्व हिदू परिषद के अशोक कुमार साह, सीमा जागरण मंच के शोभानंद अरगरिया, बजरंग दल के सरवन कुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार मंडल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राहुल कुशवाहा, अनिल वर्मा, राजेश साह, राधेश्याम मेहता, जगत नारायण सूतिहार, हरि प्रसाद रजक, राम गुलाम साह, मुरली प्रसाद मेहता, परमेश्वर मुखिया, भावीलाल शर्मा, अश्विनी कुमार, तारानंद राय, धनेश्वर मुखिया, शिव नारायण मुखिया, शैलेंद्र कुमार झा, रंजीत कुमार साह, राम प्रसाद मंडल का सराहनीय योगदान रहा। -------------------------------------------------

वीर लोरिक क्रिकेट चैलेंज का शुभारंभ यह भी पढ़ें
धपरिया ने जमाया कप पर कब्जा संवाद सूत्र, लौकहा बाजार (सुपौल) : सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी पश्चिम पंचायत के ईटहरी गांव में चल रहे बाबा विश्वकर्मा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन किया गया। धपरिया की टीम ने निर्धारित 17.4 ओवर में शानदार 244 रन बनाकर अपनी जीत हासिल की। वहीं भेलाही-सुपौल की टीम 17.5 ओवर में 190 रन बनाकर आउट हो गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खेल से एकता और अनुशासन का विकास होता है। कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाएं रखे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी है, सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है। कहा कि इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है। विजेता टीम को टॉफी परसम प्रकाश ने दिया। उप विजेता टीम को ट्रॉफी विनय मंडल के द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द मैच पप्पू यादव ने दिया। अंपायर प्रवेश, सुमित, आनंद व उद्घोषक विकास सादा, मिटू आदि थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार