बिजली चोरी के आरोप में चार पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):

फारबिसगंज विद्युत विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चार अलग अलग जगहों पर छापामारी कर विधुत ऊर्जा की अवैध चोरी करने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में भारतीय विधुत अधिनियम 2003 धारा के 135 एवं सुसंगत धाराओं के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जानकारी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन फारबिसगंज विभाग के कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार ने देते हुए बताया है कि शुक्रवार को विधुत विभाग के पदाधिकारी एवं मानव बल के द्वारा फारबिसगंज शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से विद्युत चोरी करने वाले के विरुद्ध छापामारी की गई। जहां प्रखंड क्षेत्र के भागकोहलिया पंचायत में संतोष कुमार मंडल के परिषर में टोका लगाकर विधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जहां जांच उपरांत विधुत चोरी पाया गया जिसमे 1803 रुपया बिजली चोरी की गई। वही इसी क्रम में रंजीत कुमार मंडल के द्वारा भी विद्युत ऊर्जा का अवैध उपयोग किया जा रहा था। जिसके पास कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं होने पर 373 वाट बिजली चोरी पाया गया। जिससे कंपनी को 40 हजार रुपये की राजस्व की क्षति हुई। जबकि शहर के गुढि़यारी रोड अंबेडकर चौक के समीप मीना देवी के घर से चौका लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया। जिसके पास पूर्व में 12981 रुपया बिजली बकाया होने के कारण विद्युत काट दिया गया था। जिसका उपभोक्ता संख्या 400 720 715 था। बिना बकाया राशि जमा किए तथा बिना रीकनेक्शन शुल्क जमा किए ही बिजली चोरी करते पाया गया। वहीं शहर के सुल्तान पोखर स्थित चंद्रशेखर चौपाल के यहां अपने मीटर से पहले सर्विस ट्रपिग कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ----------------------------शराब बरामद ------------------------------संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज पुलिस ने शुक्रवार को सदर रोड में चेकिग के दौरान एक महिला को 34 बोतल नेपाली देसी शराब उमंगा ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला उषा देवी पति प्रकाश भगत भागकोहलिया वार्ड नंबर सात की निवासी बतायी जाती है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि सदर रोड में चेकिग के दौरान उक्त महिला के बैग से 34 बोतल नेपाली ब्रांड का देसी शराब बरामद किया गया है। महिला पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। इस चेकिग अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा टाइगर मोबाइल जवान मौजूद थे।
लक्ष्मीनारायण के जयकारे से गूंजा अड़राहा गांव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार