फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ अपराधियों ने की मारपीट, 13 हजार की लूट

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के तामगंज पंचायत अंतर्गत गोखलापुर-फारबिसगंज सड़क मार्ग में बीबीगंज गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर के तीन अपराधियों ने एक बाइक सवार को हथियार के बल पर मारपीट कर 13 हजार नगद व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि बाइक सवार व्यक्ति फाइनेंस कंपनी कर्मी है। फाइनेंस कर्मी की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन किया। वहीं अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया।फाइनेंस कंपनी कर्मी बाइक सवार पूर्णिया जिला के सरसी थाना अंतर्गत जियनगंज वार्ड संख्या 10 निवासी विजय कुमार दास है। वह शुक्रवार दोपहर तामगंज से समूह का रुपया वसूल कर अपने बाइक से अकेले वापस फारबिसगंज अपने शाखा लौट रहा था कि तामगंज पंचायत अंतर्गत गोखलापुर फारबिसगंज सड़क मार्ग के बीबीगंज गांव के समीप पल्सर पर सवार तीन अपराधी ने ओवरटेक करते हुए हथियार के बल पर 13 हजार नगद व एक मोबाइल लूट की घटना अंजाम देने के बाद फरार हो गया। नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने कहा कि जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा। --------------------------संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज पुलिस ने शुक्रवार को सदर रोड में चेकिग के दौरान एक महिला को 34 बोतल नेपाली देसी शराब उमंगा ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला उषा देवी पति प्रकाश भगत भागकोहलिया वार्ड नंबर सात की निवासी बतायी जाती है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि सदर रोड में चेकिग के दौरान उक्त महिला के बैग से 34 बोतल नेपाली ब्रांड का देसी शराब बरामद किया गया है। महिला पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। इस चेकिग अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा टाइगर मोबाइल जवान मौजूद थे।

लक्ष्मीनारायण के जयकारे से गूंजा अड़राहा गांव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार