लाटखरीद गांव के आफताब की दिल्ली में हत्या

संसू, सिकटी (अररिया): अररिया जिले मे सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी पंचायत वार्ड दस लाटखरीद गांव के निवासी मो. जाबुल के पुत्र आफताब (16) की दिल्ली स्थित मेट्रो सीलमपुर इलाके में हत्या कर दी। उनकी हत्या किराये के मकान में उनके गांव के पड़ोसियों ने ही गुरुवार की मध्य रात्रि कैची से गोद कर हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई महताब ने बताया कि आफताब व उसके गांव के पड़ोसी आजम के पुत्र दो भाई तसिम व मिठ्ठू उर्फ राशिद के साथ दिल्ली के मेट्रो सीलमपुर इलाके में किराए का घर लेकर रहता था। वह वहीं पास में ही स्थित जिन्स पैंट बनाने के कारखाने में सिलाई का काम करता था। जबकि आफताब का बड़ा भाई महताब भी नजदीक के ही दूसरे कमरे में किराए पर रहते थे।प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी तीनों अपने कमरे से फैक्ट्री पहुंच कर अपने काम में लग गए। संध्या लौट कर आने पर सभी ने खाना खाया। फिर किसी बात पर तीनों के बीच झगड़ा हुआ और आफताब को कैंची से गोद दिया। वहीं देर रात रात गश्ती के दौरान दिल्ली पुलिस को तसीम सड़क पर घायल अवस्था में मिला तो दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बगल के मकान में किराए पर रहने की बात कही।मकान मालिक को जगा कर पुलिस जब तसीम के कमरे में पहुंची तो वहां आफताब को मृत पाया गया।आगे पूछताछ के क्रम में तसीम ने पुलिस को बताया कि आफताब की हत्या करने के बाद मकान का मुख्य दरवाजे बंद रहने के कारण मैं और मेरा भाई तीसरे तल्ले से कूद कर भागना चाहे जिसमें गिरने से मेरा पैर टूट गया व रशीद भाई भाग निकला। महताब ने आगे बताया कि सारी जानकारी मिलने पर इस घटना की खबर सुबह के तीन बजे अपने घरवालों को दिया।जिससे घर पर कोहराम मैच गया।मृतक एवं आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं।इधर दिल्ली पुलिस द्वारा देर रात मोबाईल से संपर्क कर सिकटी थाना पुलिस को घटना की जानकारी देकर सत्यापन में सहयोग मांगा तो अहले सुबह सिकटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सदलबल मृतक के परिवार के पास पहुंच कर घटना के संबंध गहन पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मांगी गई सूचना उपलब्ध करा दिया गया है। मृतक आफताब सात भाई बहनों में चार भाई और तीन बहन में से दूसरे नंबर पर था।जिसकी शादी भी नहीं हुई थी। माता-पिता एवं भाई बहन गमजदा है। बहरहाल मृतक के घर पर गम का माहौल है।

लक्ष्मीनारायण के जयकारे से गूंजा अड़राहा गांव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार