Live Cricket Score, India vs England, 4th Test, Day-3 इंग्‍लैंड ने सस्‍ते में गंवाए चार विकेट, भारत ने मैच पर मजबूत किया शिकंजा

Live Updates

अश्विन ने इंग्‍लैंड को दिए शुरुआती दो झटके
अश्विन ने इंग्‍लैंड को दिए शुरुआती दो झटके
Zak Crawley ☝️Jonny Bairstow ☝️
Ashwin has given India the perfect start! England 10/2. #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/2Y8qqE2n5L
- ICC (@ICC) March 6, 2021
तीसरा दिन, लंच के वक्‍त स्‍कोर
तीसरा दिन, लंच के वक्‍त स्‍कोर
Lunch in Ahmedabad ?
India extended their lead to 160, before England saw off three overs to go into the break at 6/0.#INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/Jbe6P0lDzQ
- ICC (@ICC) March 6, 2021
Celebrating 5️⃣0️⃣ glorious years of the legendary former #TeamIndia Captain Mr. Sunil Gavaskar's Test debut today ?? ?? @GCAMotera @Paytm pic.twitter.com/XVcTJfqypg
- BCCI (@BCCI) March 6, 2021
भारत को पहली पारी के आधार पर मिली 160 रनों की बढ़त
India all out!
Siraj is cleaned up by Stokes, and Sundar is stranded on 96*.
India end the innings with a lead of 160! #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/TdhEttH3Jw
- ICC (@ICC) March 6, 2021
4th Test. 113.6: WICKET! A Patel (43) is out, run out (Jonny Bairstow/Joe Root), 365/8 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm
- BCCI (@BCCI) March 6, 2021
.@akshar2026 misses out on a well-deserved fifty but not before he & @Sundarwashi5 put up a fantastic 106-run stand. ??#TeamIndia move to 365/8 and lead England by 160 runs. @Paytm #INDvENG
Follow the match ? https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/K6SD4E2XGt
- BCCI (@BCCI) March 6, 2021
दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत का स्‍कोर सात विकेट के नुकसान पर 294 रन है। मैदान पर वाशिंगटन सुंदर के साथ अक्षर पटेल 11 रन बनाकर डटे हुए हैं। भारत ने मेहमान टीम पर अब 89 रन की बढ़त बना ली
पंत के बाद वाशिंगटन सुंदर ने जड़ा अर्धशतक
. and he's caught at short mid-wicket for 101!
James Anderson breaks the solid 113-run stand. https://t.co/mrfM2IuDEi
- ICC (@ICC) March 5, 2021
शतक जड़ने के बाद पंत हुए आउट
https://twitter.com/ICC/status/1367790485524254721
शतक जड़ने के बाद पंत हुए आउट

... and he's caught at short mid-wicket for 101!James Anderson breaks the solid 113-run stand. https://t.co/mrfM2IuDEi

रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के बीच बनी 100 रन की साझेदारी
शतक के करीब पहुंचे रिषभ पंत, भारत ने बनाई बढ़त
रिषभ पंत की धमाकेदार पारी से भारत ने की इंग्‍लैंड की बराबरी। अब लीड लेने की बारी
रिषभ पंत का अर्धशतक
रिषभ पंत का अर्धशतक
A fighting fifty from Rishabh Pant - his seventh in Tests! #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/d5b1BM61y2
- ICC (@ICC) March 5, 2021
रविचंद्रन अश्विन 13 रन बनाकर आउट
रविचंद्रन अश्विन 13 रन बनाकर आउट
4th Test. 58.1: WICKET! R Ashwin (13) is out, c Ollie Pope b Jack Leach, 146/6 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm
- BCCI (@BCCI) March 5, 2021
Ben Stokes breaks Rohit Sharma's resistance, dismissing the India opener for a well-made 49.#INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/VNRMlx4xdd
- ICC (@ICC) March 5, 2021
4th Test. 49.6: WICKET! R Sharma (49) is out, lbw Ben Stokes, 121/5 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm
- BCCI (@BCCI) March 5, 2021
https://twitter.com/BCCI/status/1367741813717630977
रोहित शर्मा 49 रन बनाकर हुए आउट

4th Test. 49.6: WICKET! R Sharma (49) is out, lbw Ben Stokes, 121/5 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm

भारत और इंग्‍लैंड के बीच जारी चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन पहले सेशन के दौरान भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाए। भारत को चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे के रूप में दिन झटके लगे। इस सेशन में भारत ने कुल 56 रन बनाए। लंच की घोषणा होने तक भारत का स्‍कोर 80/4 है।
अजिंक्‍य रहाणे 27 रन बनाकर आउट
अजिंक्‍य रहाणे 27 रन बनाकर आउट
4th Test. 37.5: WICKET! A Rahane (27) is out, c Ben Stokes b James Anderson, 80/4 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm
- BCCI (@BCCI) March 5, 2021
खाता भी नहीं खोल पाए कप्‍तान विराट कोहली
खाता भी नहीं खोल पाए कप्‍तान विराट कोहली
4th Test. 26.4: WICKET! V Kohli (0) is out, c Ben Foakes b Ben Stokes, 41/3 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm
- BCCI (@BCCI) March 5, 2021
17 रन बनाकर चेतेश्‍वर पुजारा हुए एलबीडब्‍ल्‍यू आउट
17 रन बनाकर चेतेश्‍वर पुजारा हुए एलबीडब्‍ल्‍यू आउट
4th Test. 23.6: WICKET! C Pujara (17) is out, lbw Jack Leach, 40/2 https://t.co/9KnAXjslDL #INDvENG @Paytm
- BCCI (@BCCI) March 5, 2021
डे रिपोर्ट: स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने मोटेरा टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड 205 रन पर समेटा। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। स्टंप तक रोहित शर्मा (8) और चेतेश्वर पुजारा (15) क्रीज पर टिके हुए हैं। टीम इंडिया 181 रनों से पीछे है।
ENG: 205/10
अक्षर पटेल (4/68), अश्विन (3/47), सिराज (2/45), वॉशिंग्टन सुंदर (1/14)
205 रन बनाकर इंग्लैंड ऑल आउट
ENG: 205/10
अर्धशतक पूरा करने का बाद ऑलराउंडर स्टोक्स 47वें ओवर में वाशिंगटन सुदंर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 55 रन बनाकर खेल रहे स्टोक्स सुंदर की राउंड द विकेट गेंद पर मात खा गए।
लंच रिपोर्ट: इंग्लैंड की टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 74 रन बनाए हैं। लंच तक जॉनी बेयरस्टो 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन और बेन स्टोक्स 40 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से अक्षर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
13वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चलता किया। रूट अंदर आती हुई गेंद पर बीट हुए और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट का इशारा किया।
जैक क्राउली और डॉम सिबली इंग्लैंड के लिए पारी शुरू करने क्रीज पर आए। नई गेंद से भारत के लिए पहला ओवर इशांत शर्मा डालेंगे। ओवर की दूसरी ही गेंद पर भारत की ओर से बड़ी अपील। क्राउली के बीच होने के बाद इशांत ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, जिसे फील्ड अंपायर ने नकार दिया। कप्तान कोहली ने डीआरएस की मदद ली लेकिन रीप्ले में गेंद स्टंप को छोड़कर जाती दिखी और भारत ने पहला रीव्यू गंवा दिया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): डोमिनिक सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
Load More
Live Cricket Score, India vs England, 4th Test, DAY 1: भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी। भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): डोमिनिक सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन। भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, केएल राहुल। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
SERIES: England in India, 2021 Scorecard : ENG 62/4 (23.1 Ovs) vs IND

अन्य समाचार