युवती के साथ दुष्कर्म व मारपीट मामले में 11 लोगों को भेजा गया जेल

जमुई। चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित दुष्कर्म एवं मारपीट मामले में चकाई पुलिस ने हिरासत में लिए 11 लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया। वहीं दुष्कर्म पीड़िता को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा है। जेल भेजे जाने के पूर्व आरोपितों की चकाई रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई।

जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज गया है उनमें प्रवीण दास, उदयशंकर दास, बोडन दास, सुलग दास,सिधु देवीआवन मंजू देवी, उगन दास, श्रवण दास, टुनटुन कुमार,गोविद दास एवं डोली देवी शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता पक्ष एवं आरोपित पक्ष के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग जख्मी हो गए थे। इस संबंध में पीड़िता एवं आरोपी पक्ष द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में दोनों पक्ष के कुल 11 गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा गया है। वहीं दुष्कर्म पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद शनिवार को 164 के तहत बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है। बताया कि पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि वह गुरुवार की रात गांव के अंग्रेज दास के घर आयोजित छठीयारी कार्यक्रम सह भोज में शामिल होने जा रही थी। इसी क्रम में रास्ते मे आरोपित युवक के घर के पास पहुंचते ही उसने अचानक पकड़ लिया और मुंह को हाथ से दबाकर खींचते हुए अपने घर ले गया। वहां स्वजनों के साथ मिलकर आरोपित युवक ने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। कुछ देर बाद कमरे से बाहर निकलने एवं हल्ला करने पर उसके स्वजन बचाने वहां पहुंचे तो आरोपित एवं उसके स्वजनों ने मारपीट की। उधर, दुष्कर्म आरोपी युवक पक्ष की महिला मंजू देवी ने पीड़ित युवती के स्वजन तथा अन्य लोगों पर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने, हल्ला सुनकर बचाने पहुंचे बेटो को रॉड से मारकर जख्मी कर देने, फायरिग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार