एसपी ने करजाईन थाना का किया औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): पुलिस अधीक्षक सुपौल मनोज कुमार ने शनिवार के अपराह्न में करजाईन थाना का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना पंजी का अवलोकन किया और लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली। साथ ही दिवा एवं रात्रि गश्ती तथा अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने जो भी चौकीदार शराब कारोबारी की सूचना को गुप्त रखकर कमीशनखोरी करते हैं उन चौकीदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही। इस दौरान एसपी ने नए थाना भवन के लिए अधिग्रहित की गई जमीन एवं उसमें निर्माणाधीन महिला शौचालय कार्य का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। --------------------------------जांच शुरू मकानों के निर्माण को लेकर --------------------संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के सीता धार में बने पक्की मकानों की जांच रविवार को डीएम के निर्देश पर नगर परिषद के ईओ जयराम प्रसाद ने की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धार में बने कई मकानों की जांच की एवं अवलोकन करते हुए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश नगर परिषद के अमीन को दिया। मौके पर ईओ ने कहा कि डीएम के निर्देश पर सीता धार में बने निर्मित मकानों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मकान का नक्शा पास हुआ है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा जाएगा और निर्देश पर कार्रवाई भी की जाएगी। गौरतलब है कि सीता धार में भूमि अतिक्रमण व पक्की निर्माण के बाद बरसात के दिनों में धार से सटे शहर के कई वार्ड बाढ़ की समस्या से ग्रस्त रहते है। नदी बहाव क्षेत्र की भूमि सिर्फ खेती के लिए ही उपयोग की जा सकती है। बावजूद इसके नियम को ताक पर रखकर पानी के बहाव क्षेत्र में कई प्रकार के अवैध पक्की निर्माण कर लिया गया है जिससे शहर के लोग परेशान हैं। इस मौके पर जांच टीम में ईओ के अलावे अमीन योगानंद लाल दास, जेइ बिनोद कुमार, मनोज प्रभाकर, गजेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह आदि थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार