पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ के दिशा-निर्देशानुसार भाजपा राघोपुर उत्तरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक दौलतपुर शक्ति केंद्र में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश मंडल ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सह जिप क्षेत्र संख्या 16 के प्रभारी रंजीत कुमार मिश्र एवं जिला कोषाध्यक्ष सह जिप क्षेत्र 16 की पदाधिकारी सीमा कुमारी कुशवाहा ने शिरकत की। बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात पंचायत चुनाव को लेकर गहन विचार-विमर्श की गई। जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्र ने कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित उम्मीदवार को सक्रिय रूप से मदद कर जीत सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर उमेश कुमार भगत, वीरेंद्र कुमार विमल, भरत सिंह, प्रदीप कुमार जायसवाल, स्वपनील कुमार ठाकुर मीडिया प्रभारी राघोपुर उत्तर, रमेश कुमार भगत, रंजीत कुमार झा, विमल झा, संजय मिश्र, गणेशी राम, पवन कुमार मिश्र, रामप्रभा देवी, नीलम देवी, बम्बेश्वर कुंवर, राजकुमार शर्मा, शिवचंद्र साह सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। -----------बैंकों की सुरक्षा को हुई बैठक ----------------------------संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही बाजार स्थित विभिन्न बैंकों में सुरक्षा को लेकर शनिवार को भपटियाही थाना परिसर में अंचलाधिकारी की उपस्थिति में शाखा प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर भैरव कुमार झा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मैनेजर प्रह्लाद कुमार, भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर रोहित कुमार और भपटियाही थाना अध्यक्ष शामिल थे। बैठक में बोलते हुए अंचलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि बैंक पूरी तरह सुरक्षित रहे इसके लिए शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अंचलाधिकारी ने कहा कि आए दिन कई जगहों पर विभिन्न प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती है और इस कारण भपटियाही बाजार स्थित सभी बैंकों पर नजर रखने की जरूरत है। बैठक में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बैंक मैनेजर से कहा कि बैंक के अंदर तथा बाहर अत्यधिक भीड़ जमा ना होने दें। उन्होंने कहा कि बैंक के गेट को उतना ही खोल कर रखें जिससे कामकाज सही तरीके से हो सके। कैश काउंटर के सामने भीड़ ना लगे और जब भी कैश वैन जाता है उसकी जानकारी थाना को दें ताकि आवश्यक सुरक्षा प्रदान किया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार के तीनों बैंक पर प्रशासन की नजर रहती है लेकिन बैंक कर्मियों को भी लगातार सजग रहने की जरूरत है। कहा कि किसी भी प्रकार की आशंका होने पर उसकी प्रथम जानकारी दी जानी चाहिए। बैठक में शाखा प्रबंधकों द्वारा भी कुछ सुझाव रखे गए।

एसपी ने करजाईन थाना का किया औचक निरीक्षण यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार