IND vs ENG T20 Series: टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया मेहमान टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबले विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाना है. इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड टीम टी20 सीरीज में टीम इंडिया को हराकर टेस्ट सीरीज का बदला लेना चाहेगी.

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा और टॉस शाम 6:30 बजे होगा . इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 मार्च को, तीसरा मुकाबला 16 मार्च को, चौथा मुकाबला 18 मार्च को और सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही शम 7:00 बजे ही शुरू होंगे और टॉस शाम 6:30 बजे होगा .
कैसे देख सकते हैं लाइव
इस टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर पांच भाषाओं में किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स 1 पर मैच का अंग्रेजी में प्रसारण होगा, जबकि स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर मैच का हिंदी कमेंट्री के साथ प्रसारण होगा. वहीं हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
ऐसी ही दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

अन्य समाचार