अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रम

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से इस अवसर पर प्रवेशोत्सव दिवस की शुरूआत की गई। प्रखंड के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने बढचढ़ कर भागीदारी की। प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय जीवछपुर के सभी विद्यालयों में नामांकन से संबंधित स्लोगन के साथ प्रभातफेरी कर अभिभावकों को अपने बच्चे का शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूक किया गया। मॉडल प्राथमिक विद्यालय केवला में इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं सरकारी विद्यालयों में बच्चे के प्रवेश हेतु प्रवेशोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को संकल्प लेकर महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जब तक भेदभाव होता रहेगा तब तक देश की उन्नति में बाधा उत्पन्न होती रहेगी। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर पूर्व समन्वयक देवनारायण मुखिया ने कहा कि शिक्षा के प्रति ग्रामीणों अभिभावकों की उदासीनता को दूर किया जा रहा है। कोरोना के कारण एक साल विद्यालय बंद रहने के बच्चे के पढाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिसकी भरपाई की जा रही है। संकुल समन्वयक राजेश कुमार मुखिया ने कहा कि सब मिलजुलकर शिक्षा का अलख जगाने और समाज के हर तबके तक शिक्षा को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। मौके पर निरंजन कुमार, मो अरबाज आलम, नीतू कुमारी, मो अमजद अहमद, मो इब्तेहाज, नरेश कुमार मंडल, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार