सड़क दुर्घटना आधा दर्जन छात्र व अभिभावक घायल

परीक्षा देकर घर लौट रहे थे सभी

रानीगंज भरगामा सड़क मार्ग पर रहरिया चौक के समीप की घटना।
संसू,रानीगंज(अररिया): रानीगंज भरगामा एनएच 327 ई पर भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया चौक के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन परीक्षार्थी व अभिभावक घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल परीक्षार्थी व अभिभावकों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक परीक्षार्थी व तीन अभिभावक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। वहीं दो परीक्षार्थी का रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया गया। इस बीच खून से लथपथ परीक्षार्थियों की स्थिति देख मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।
कोर्ट ने अररिया एसडीपीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस यह भी पढ़ें
जानकारी अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के बिरनगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी मो असलम, वार्ड संख्या सात निवासी मो जनरुल की पुत्री जीनत प्रवीण, मजरेही वार्ड संख्या दस निवासी मो तबारक के पुत्र मो नैय्यर, पूर्णिया जिला के बनमनखी अंतर्गत जोगीगंज निवासी मो मुस्लिम की पुत्री सहेजता प्रवीण, सहना खातून व मो मुस्तकीम एक ऑटो से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी बीच भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया चौक के समीप अचानक पीछे से आ रही एक अज्ञात ऑटो टक्कर मार दी। इससे परीक्षार्थी सवार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ठोकर लगने से दुर्घटनाग्रस्त ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह खून से लथपथ परीक्षार्थियों को ऑटो से निकाल कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मो नैयर आलम, मो असलम, मो मुस्तकीम व सहेजता प्रवीण को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप हो गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ आयी। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा देने सभी परीक्षार्थी फारबिसगंज स्थित परीक्षा केंद्र ली एकेडमी गए थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार