Ind vs Eng T20 Schedule: क्या होगा मैचों का शेड्यूल, कहां होंगे मुकाबले!, जानें पूरी डिटेल्स

12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच अब टी20 मैचों (T20 series) की शुरूआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज 12 मार्च से खेली जाएगी। जिसमें टेस्ट सीरीज (Test series) में मिली हार का बदला इंग्लैंड (England) की टीम लेना चाहेगी। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके साथ ही सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। और साथ ही सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसके साथ ही सीरीज के पहले मैच के टिकट (Ticket) को Bookmyshow वेबसाइट और ऐप से खरीदे जा सकते हैं। वहीं टिकट की 500 से लेकर 10 हजार रुपए के बीच है। टी20 सीरीज (T20 Series) का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर 5 भाषाओं में किया जाएगा। वहीं मैच का प्रसारण दूरदर्शन पर भी होगा। इसके अलावा Disney+Hotstar पर भी दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
बता दें कि, भारत ने इंग्लैंड (Ind vs Eng) को चार टेस्ट मैचों (test series) में से 3 मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। 6 मार्च को अहमदाबाद में हुए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 25 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद से ही इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गया था।
इंग्लैंड टीम: इयोन मार्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

अन्य समाचार