India vs England T20 Series: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब विराट बिग्रेड की नजर टी-20 सीरीज पर, जानें पूरा शेड्यूल

India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज हाल ही में समाप्त हुई। पहला मैच हराने के बाद टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। टीम के सभी प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अब विराट बिग्रेड को टी-20 सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की श्रृंखला 12 मार्च से शुरू होने जा रही है।

सभी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगे
भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की टी-20 सीरीज 12 मार्च से शुरु होने जा रही है। खास बात है कि सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। पहला टी-20 मैच 12 मार्च को होगा। दूसरा मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा, जबकि तीसरा टी-20 16 मार्च, चौथा मैच 18 मार्च और पांचवां व आखिरी मैच 20 मार्च को होगा।
टी-20 के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, इशान किशान, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुत तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड की टी-20 टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मार्क वुड, रीस टॉपले, बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, आदिल राशिद, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, टॉम कुरेन, सैम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और मोइल अली।
18 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 18 जून से खेली जाएगी। वहीं इस महीने श्रीलंका में एशिया कप की तैयारियां भी शुरू हो गई है। पिछले साल कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया था। एशिया कप के लिए इंडिया बी-लेवल टीम भेज सकती है। बता दें इस वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप भी है। जिसके चलते एशिया कप टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा।

अन्य समाचार