Virat Kohli के पास इतिहास रचने का 'गोल्डन चांस', वर्ल्ड रिकॉर्ड से चंद कदम दूर

India vs England, T20I Series: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 12 मार्च से शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इस शृंखला में रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है, जिसे 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में कोहली आसानी से हासिल भी कर सकते हैं.

दरअसल विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 3 हजार रन के आंकड़े से महज 72 रन ही दूर हैं. कोहली के पास इस फॉर्मेट में सबसे पहले 3 हजार रन बनाने का सुनहरा मौका है. इस फेहरिस्त में जो टॉप-5 खिलाड़ी शुमार हैं, उनमें से विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ही भारत-इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में मौजूद हैं.
विराट कोहली ने अब तक 85 मैचों की 79 पारियों में 25 अर्धशतक की मदद से 2928 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 108 मुकाबलों की 100 पारियों में 2773 रन जुटा चुके हैं. रोहित-विराट के बीच 155 रन का फासला है.
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन-
2928 - विराट कोहली
2839 - मार्टिन गप्टिल
2773 - रोहित शर्मा
2346 - आरोन फिंच
2335 - शोएब मलिक
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 4 टेस्ट मैचों की शृंखला में 3-1 से मात देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जहां उसका सामना खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगा. 12-20 मार्च के बीच 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की शृंखला भी खेलेगी.
भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड की टी20 टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस जोर्डन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और रीस टॉप्ले.

अन्य समाचार