ऋषभ पंत का कमाल, ICC Test Rankings में रोहित शर्मा की बराबरी की, नंबर 7 पर पहुंचे

नई दिल्ली. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बड़े मैच विनर साबित हुए ऋषभ पंत ने अब एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं जो कि उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं उनकी रैंकिंग भी नंबर 7 है. इन दोनों बल्लेबाजों के साथ न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स भी नंबर 7 पर ही हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के 747 अंक हैं. बता दें पंत ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर 7 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वो बाबर आजम और विराट कोहली से पीछे हैं. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक केन विलियमसन नंबर 1 पर बरकरार हैं. स्टीव स्मिथ दूसरे और मार्नस लाबुशेन भी तीसरे नंबर पर बरकरार हैं. जो रूट चौथे, कप्तान विराट कोहली पांचवें और बाबर आजम छठे नंबर पर हैं. 7वें नंबर पर ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स हैं. डेविडन वॉर्नर दसवें नंबर पर हैं.

अन्य समाचार