बरौली के बाद अब कुचायकोट में नल-जल योजना की पानी टंकी हुई ध्वस्त

कुचायकोट। एक संवाददाता। बलिवन सागर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में नल -जल योजना की टंकी मंगलवार की देर शाम ध्वस्त हो गई। इसके पूर्व विगत शनिवार को जिले के बरौली प्रखंड की देवापुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 में नल जल योजना की पानी टंकी ध्वस्त हो गई थी। टंकी के ध्वस्त होने के बाद पानी सड़क व बस्ती में फैल गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल का आरोप लगाने लगे। बताया जा रहा है कि बिंदवालिया गांव में 16 लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य पूरा किया गया था। लगभग छह माह पूर्व इस योजना से पेयजल की आपूर्ति शुरू की गई थी। शुरू से ग्रामीण घटिया निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन संबंधित पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना में मानक के अनुसार काम नहीं करा कर राशि की बंदरबांट की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ वैभव शुक्ल ने पूरी योजना की जांच कराने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने संबंधित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की है। इधर, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का कहना था कि टंकी को किसी ने काट कर ध्वस्त कर दिया है। पांच दिनों के भीतर जिले में नल-जल योजना की टंकी के ध्वस्त होने का यह दूसरा मामला है। बरौली में पानी टंकी के ध्वस्त होने के मामले की जांच की जा रही है।

जमीन विवाद मे महिला सहित तीन घायल
कुचायकोट। एक संवाददाता। थाने के शिवराजपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया गया। घायलों में प्रेमनाथ शर्मा ,सोनू शर्मा, विकास शर्मा व छोटी कुमारी शामिल हैं। मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य समाचार