थावे बाजार में बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी के अफसरों ने की छापेमारी

थावे। एक संवाददाता

स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे बाजार में बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी के अधिकारियों ने कई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में छापेमारी की। कंपनी के अधिकारियों के साथ उनके वकील व थावे थाने की पुलिस भी थी। बताया जा रहा है कि कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उनकी कंपनी के नाम का मार्का लगाकर अवैध रूप से कूलर, पंखा व रूम हीटर आदि की बिक्री थावे बाज़ार में धड़ल्ले से की जा रही है। कंपनी के अधिवक्ता मनु त्रिपाठी ने बताया कि छह माह पहले उनकी कंपनी के अधिकारी थावे बाजार में आकर दुकान की रेकी की थी। इसके बाद कंपनी के चार सदस्यीय टीम ने थावे बाजार में स्थित संतोष इलेक्ट्रिक नामक दुकान में छापेमारी की। कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से बनाए गए एक कूलर को जब्त किया गया। दुकानदार से पूछताछ में पता चला कि गोरखपुर शहर से उनकी कंपनी के निर्मित अवैध समान लाकर बेच रहे हैं। कंपनी के अधिकारियों ने थावे स्टेशन चौक, थावे बाजार, बस स्टैंड सहित आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी की। मौके पर थाने के एसआई पकंज कुमार व पुलिस बल सहित बजाज कंपनी के अधिकारी छापेमारी में शामिल थे।

अन्य समाचार